Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगदारी वसूलकर दो गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देता था कुख्यात कालू लामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 02:01 AM (IST)

    राची बरियातु स्थित जोगो पहाड़ से कुख्यात अपराधी कालू लामा अपने छह साथियों संग गिरफ्तार कर लिया गया।

    रंगदारी वसूलकर दो गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देता था कुख्यात कालू लामा

    जागरण संवाददाता, राची : बरियातु स्थित जोगो पहाड़ से कुख्यात अपराधी कालू लामा अपने छह साथियों संग गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टा, तीन गोलिया, एक मिसरफायर गोली, मोबाइल सहित अन्य समान बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बरियातु थाना क्षेत्र के एदलहातु निवासी कालू लामा उर्फ राजा लामा, शशि शर्मा , सूरज यादव, निलेश प्रसाद वर्मा उर्फ गोलू उर्फ खबरी, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज रोड नंबर दो निवासी शैलेश वर्मण, किशोरगंज रोड नंबर पाच निवासी शुभम विश्वकर्मा, चुना भट्ठा निवासी रोहित चौरसिया शामिल हैं। मौके से एदलहातु निवासी रोहित मुंडा फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की पूछताछ में कालू लामा ने बताया है कि वह कई छोटे-छोटे व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलता था। रंगदारी वसूली के बाद अपनी दो गर्लफ्रेंड के बीच खर्च करता था। उन्हें अक्सर मोबाइल और घड़ी गिफ्ट करता था। दोनों गर्लफ्रेंड कालू को अपराधी जानते हुए भी साथ घूमती-फिरती थीं। दोनों खुद को अकेली गर्लफ्रेंड समझती हैं।

    एसएसपी के निर्देश पर की छापेमारी

    एसएसपी अनीश गुप्ता को गुप्त सूचना मिलने के बाद क्यूआरटी, गोंदा व बरियातु थाना पुलिस को जोगो पहाड़ पहुंची। वहा कालू लामा सहित सभी अपराधी जोगों पहाड़ के नजदीक डकैती की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम पहुंची तो अपराधी भागने लगे लेकिन सभी को खदेड़कर दबोच लिया। बरामद हथियार सूरज यादव, निलेश प्रसाद वर्मा उर्फ गोलू उर्फ खबरी व रोहित मुंडा बिहार के औरंगाबाद से हथियार लेकर राची आए थे। पुलिस अब भी अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

    पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार : बता दें कि कालू लामा बीते 16 अप्रैल की दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। वह रातू इलाके के नावासोसो गाव के एक घर में छुपकर रह रहा था। उसके साथ कोई नेपाली लड़का भी था। इस वजह से स्थानीय लोगों ने रातू थाने की पुलिस को सूचना दी।

    कालू, शुभम और शशि का है अपराधिक इतिहास : कालू लामा पर बरियातू थाने में रंगदारी, हत्या के छह मामले दर्ज हैं। जबकि रंगदारी का एक मामला बरियातू थाना में दर्ज है। शुभम विश्वकर्मा के खिलाफ बरियातू थाने में एक मामला दर्ज है। शशि के खिलाफ रंगदारी और मारपीट से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं।