JSSC Bharti 2025: जेएसएससी भर्ती के लिए फिर से होंगी दो परीक्षाएं, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा फिर से दो बार आयोजित होगी। कार्मिक विभाग का प्रस्ताव वित्त विभाग की सहमति के लिए भेजा गया है। पहले प्रारंभिक और फिर मुख्य परीक्षा होती थी। कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और ग्रामीण विकास विभाग समेत कई प्रस्ताव कैबिनेट में पहुंचे हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा एक बार फिर दो बार में आयोजित कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
माना जा रहा है कि शुक्रवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित निर्णय लिया जाएगा। कार्मिक विभाग का इससे संबंधित प्रस्ताव फिलहाल वित्त विभाग की सहमति के लिए पहुंचा हुआ है।
कार्मिक विभाग के प्रस्ताव पर विधि विभाग से सहमति मिल गई है और अब वित्त से सहमति मिलने का इंतजार है। माना जा रहा है कि गुरुवार को वित्त से सहमति मिल जाएगी।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी कर्मचारी चयन आयोग दो बार परीक्षा लेकर परिणाम जारी करता था। पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा का आयोजन होता था।
कैबिनेट विभाग के सूत्रों के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग और कुछ अन्य विभागों को मिलाकर अभी तक एक दर्जन के करीब प्रस्ताव पहुंच चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।