Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC Teacher Recruitment: सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, jssc.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई

    By Neeraj AmbasthaEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 12:24 AM (IST)

    सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। जेएसएससी की अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन सात सितंबर तक भरे जाएं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची: सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 19 जुलाई को जारी सूचना के तहत ऑनलाइन आवेदन सात सितंबर तक भरे जाएंगे।

    शिक्षा विभाग के अनुरोध पर आयोग ने आवेदन की शर्तों में कुछ बदलाव किये हैं। बदलाव के बाद अब परीक्षा में बैठने के लिए अधिकतम आयु सीमा की गणना अब एक अगस्त 2016 से होगी। साथ ही परीक्षा के नाम में भी संशोधन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसका नाम झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 किया गया है। साथ ही अब संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा में भी अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे।

    ऐसे करें आवेदन

    सहायक आचार्य के 26,001 पदों के लिए जेएसएससी की द्वारा आयोजित की जा रही झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

    आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।

    50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती

    बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। कुल पदों में 50 प्रतिशत पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं।

    शेष 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी। पारा एवं गैर पारा दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

    बता दें कि पहली बार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कम वेतनमान में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित किए गए हैं। इनमें पहले चरण में 26,001 पदों पर नियुक्ति हो रही है।