Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC ने जारी किया सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का संशोधित परिणाम, घट गए 484 अभ्यर्थी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया है जिसमें 4333 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह परिणाम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जारी किया गया है जिसमें आरक्षण नियमों का पालन किया गया है। उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश से यह परिणाम प्रभावित हो सकता है। कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम प्रमाणपत्रों की अस्पष्टता के कारण लंबित है।

    Hero Image
    इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति के संशोधित परिणाम में घट गए 484 अभ्यर्थी

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सोमवार को सुबह प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) का संशोधित परिणाम जारी कर दिया।

    संशोधित परिणाम में कुल 4,333 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह पूर्व में जारी परिणाम की तुलना में 484 अभ्यर्थी कम सफल हुए हैं। पूर्व में जारी परिणाम में कुल 4,817 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। यह परीक्षा कुल 11 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए हुई थी। इस तरह, 6,667 पद रिक्त रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने यह संशोधित परिणाम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश पर जारी किया है।

    इससे पहले जारी परिणाम में जेटेट उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को दोहरा आरक्षण का लाभ देते हुए उनके प्राप्तांक के आधार पर अनारक्षित श्रेणी में चयन कर लिया गया था, जिसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन बताया गया था।

    अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत जेटेट में प्राप्त आरक्षण के आधार पर अपने आरक्षण कोटि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनारक्षित कोटि से अपनी आरक्षण कोटि में स्थानांतरित करने के साथ-साथ पारा कोटि के वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अधिकतम उम्र सीमा की छूट प्राप्त की गई है, उन्हें अनारक्षित कोटि से अपनी आरक्षण कोटि में स्थानांतरित करते हुए हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया।

    जारी परिणाम में यह भी कहा गया है कि उच्च न्यायालय के आनेवाले अंतिम आदेश से यह परिणाम प्रभावित होगा। साथ ही प्रमाणपत्रों की अस्पष्टता के कारण कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है। विभाग के मार्गदर्शन के बाद उनका परिणाम जारी किया जाएगा।

    बताते चलें कि आयोग ने इससे पहले स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) नियुक्ति में गणित एवं विज्ञान विषय का परिणाम जारी किया था। इसमें भाषा तथा सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम जारी होना बाकी है।