Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC News: स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिला बड़ा मौका... यहां देखें @www.jssc.nic.in

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 01:06 PM (IST)

    JSSC News झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सामान्य स्नातकयोग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों को फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने का एक और अवसर प्रदान किया है। जेएसएससी की साईट पर फोटो एवं हस्ताक्षर कब कर अपलोड सकते है देखें...

    Hero Image
    JSSC News: स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने का मिला एक और अवसर।

    रांची, राज्य ब्यूरो। JSSC News झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सामान्य स्नातकयोग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों को फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने का एक और अवसर प्रदान किया है। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए लिंक आज यानी मंगलवार को जेएसएससी की साईट पर खुलेगा। यह लिंक जेएसएससी की साईट पर 18 जुलाई मध्य रात्रि तक खुला रहेगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट किया है कि फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तथा इसके अभाव में संबंधित अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इससे पूर्व आयोग ने 5,342 उन अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन को रद कर दिया था, जिन्होंने परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया था। इनमें 45 वैसे अभ्यर्थी थे जिनके द्वारा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिए जाने के बाद आवेदन पत्र में संशोधन के क्रम में फोटो एवं हस्ताक्षर को हटा लिया गया था। वहीं, शेष 5,297 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया था। इन्हें ही फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने का एक और अवसर दिया गया है।

    बता दें कि आयोग ने 47,183 उन अभ्यर्थियों के भी आवेदन रद कर दिए गए थे। जिन्होंने आनलाइन आवेदन का प्रारंभिक चरण पूरा नहीं किया था तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया था। इन्हें परीक्षा शुल्क भुगतान का अब अवसर नहीं दिया गया है।