JSSC Recruitment 2023: मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया दोबारा शुरू, 4 जुलाई भरें आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की दोबारा प्रक्रिया शुरू कर दी है। झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की नियोजन नीति रद्द किए जाने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की दोबारा प्रक्रिया शुरू कर दी है। झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की नियोजन नीति रद्द किए जाने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
कुल कितने पदों पर निकली बहाली
अब नियमावली में संशोधन होने के बाद इसकी दोबारा प्रक्रिया शुरू करते हुए उद्योग विभाग में नियुक्ति के लिए कुल 455 पदों पर बहाली निकाली गई है। इनमें कीटपालक एवं समकक्ष के 268 तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के 187 पद सम्मिलित हैं।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के लिए चार जुलाई से तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
पांच अगस्त तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा सात अगस्त तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होगा तथा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाला जा सकेगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन में संशोधन
अगर ऑनलाइन आवेदन भरते वक्त उसमें कोई त्रुटी हो गई है तो नौ अगस्त से 11 अगस्त तक संशोधन कर सकते हैं।
कीटपालक पद के लिए अभ्यर्थियों को अभ्यर्थियों को न्यूनतम मैट्रिक/10वीं कक्षा एवं झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान।
चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन (सेरिकल्चर/सिल्क विभिंग/सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) में उत्तीर्ण अथवा दो वर्षीय इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना चाहिए।
क्या हैं अनिवार्यता
- इसी तरह, कुशल शिल्पी के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम मैट्रिक/10वीं के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त
- संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
- पूर्व में आवेदन करनेवालों को करना होगा दोबारा आवेदन, परीक्षा शुल्क भी देना होगा।
- झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (विज्ञापन संख्या-16/2022) में सम्मिलित वैसे आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्ताों जैसे शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं को पूरा करते हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।
- उन्हें इसके लिए परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। पूर्व में सम्मिलित अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्क वापस करने संबंधी दावा करने पर परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा
किस श्रेणी में कितने पद
पद कीटपालक एवं सकमक्ष कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
अनारक्षित 106 76
अनुसूचित जनजाति 68 48
अनुसूचित जाति 27 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 23 15
पिछड़ा वर्ग 16 11
आर्थिक रूप से कमजोर 28 18
कुल 268 187
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।