JSSC JDLCCE Result 2023: जेएसएससी ने जारी किया डिप्लाेमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट, कई पद रह गए खाली
शुक्रवार को देर शाम झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है और आयोग ने मेधा एवं विकल्प के आधार पर पदवार परिणाम जारी किया है। इसके अलावा इसमें योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से कई पद रिक्त भी रह गए हैं। इनमें स्ट्रीट लाइन इंस्पेक्टर पाइप लाइन इंस्पेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम शुक्रवार को देर शाम जारी कर दिया।
आयोग ने मेधा एवं विकल्प के आधार पर पदवार परिणाम जारी किया है। इसमें योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से कई पद रिक्त रह गए हैं।
दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
इनमें स्ट्रीट लाइन इंस्पेक्टर, पाइप लाइन इंस्पेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद भी सम्मिलित हैं। आयोग के अनुसार, सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यदि कोई सफल अभ्यर्थी चार्जशीटेड होता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी तथा उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य कतिपय कारणों से लंबित रखे गये अभ्यर्थियों का परीक्षाफल समीक्षा के बाद प्रकाशित किया जाएगा। कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों का अंक पत्र सभी पदों के सापेक्ष अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन के बाद आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
साथ ही शेष पदों के विरूद्ध परीक्षाफल भी शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा। बताते चलें कि मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को ही बैठक कर आयोग में लंबित नियुक्ति प्रक्रियाओं को पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
इन पदों के लिए निकला परिणाम
- खान निरीक्षक
- स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर
- कनीय अभियंता
- मोटरयान निरीक्षक
ये भी पढे़ं-
Jharkhand News: BBMKU के इन 13 कॉलेजों के 36 विषयों की सीटें फुल, नहीं मिलेगा एडमिशन; पढ़ें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।