Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC CGL Exam 2024: झारखंड में सीजीएल की परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें 10 जरूरी बातें

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 08:23 AM (IST)

    Jharkhand CGL Exam 2024 झारखंड में आज पुख्ता सुरक्षा के बीच राज्य के 823 केंद्रों पर जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कदाचार पर कड़ाई करने के लिए कहा है।

    Hero Image
    परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राएं (पीटीआई सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार व रविवार को राज्य के 823 केंद्रों पर होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा के निष्पक्ष व कदाचार मुक्त आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी, एसएसपी, एसपी को सख्त आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। जिला स्तर पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल गैजेट्स का इस्तेमाल न हो, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

    परीक्षा केंद्र जाने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान

    • हर स्तर पर सतत निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
    • पेपर लीक से संबंधित कोई भी अफवाह इंटरनेट मीडिया पर न फैलाएं
    • अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है
    • इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस निगरानी कर रही है
    • परीक्षा को बदनाम करने वालों पर भी त्वरित व कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
    • किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति संबंधित सूचना संबंधित जिलों के एसपी, नियंत्रण कक्ष व जिलों से जारी नंबरों पर दी जा सकती है।
    • होटल, लॉज, हास्टल, गेस्ट हाउस में नोटिस चिपकाए जा रहे
    • होटल और लॉज में कभी भी जांच की जा सकती है
    • छात्रों को परीक्षा के समय से पहले सेंटर पर पहुंचना होगा
    • छात्रों को पुलिस की चेकिंग से गुजरना होगा

    होटल-लॉज में लगाए जा रहे प्रविधान

    सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित होटल, लॉज, हास्टल, गेस्ट हाउस सहित ठहरने के सभी जगहों पर झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा अधिनियम 2023 के प्रविधानों को चिपकाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा से संबंधित कोई भी गलत सूचना या अफवाह, वहां ठहरने वाले लोगों के माध्यम से फैलाई जाती है तो अफवाह फैलाने वालों के साथ-साथ संलिप्तता पाए जाने पर होटल-लाज संचालक पर भी कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

    JSSC CGL Exam 2024: झारखंड सीजीएल परीक्षा में इस बार अलग तरह से होगी जांच, अब परिंदा भी नहीं मार सकता पर

    Jharkhand New DGP: झारखंड का अगला DGP कौन होगा? यूपीएससी को भेजे गए चार IPS के नाम; पढ़िए पूरी लिस्ट यहां