JSSC Assistant Teacher Exam: सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के 40 प्रश्न और रद, सभी को मिलेंगे बराबर अंक
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में 40 और प्रश्नों को रद्द कर दिया है जिससे सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक मिलेंगे। यह निर्णय ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के 40 और प्रश्न रद कर दिए हैं। इन सभी प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक मिलेंगे। आयोग ने गुरुवार को ऐसे प्रश्नों की सूची पूरी विवरणी के साथ अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
दरअसल, आयोग द्वारा पूर्व में किसी एक विषय में रद किए प्रश्न उसी पाली में अन्य विषय समूह में भी पूछे गए थे। उस समय इन प्रश्नों को रद नहीं किया गया था। अब आयोग ने यह मामला संज्ञान में आने के बाद वैसे प्रश्नों को आयोग द्वारा अन्य सेट में रद करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्न के लिए पूर्ण अंक दिया जाएगा।
बताते चलें कि आयोग ने पांच मई को सूचना जारी कर इस परीक्षा के विभिन्न पत्रों और विषयों में कुल 110 प्रश्नों को रद कर दिया था। इन प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को बराबर अंक देने का निर्णय लिया गया था। इन सभी प्रश्नों के चारों विकल्प का उत्तर गलत था।
अभ्यर्थियों से मॉडल उत्तर पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के क्रम में आयोग ने इसे त्रुटि मानते हुए ऐसे सभी प्रश्नों को रद करने का निर्णय लिया था।
इधर, आयाेग ने यह भी कहा है कि पांच मई को प्रकाशित सूचना के क्रम संख्या 44 में अंकित प्रश्न में टंकण भूलवश प्रथम पाली अंकित है जबकि उक्त प्रश्न द्वितीय पाली का था।
आयोग ने प्रकाशित मॉडल उत्तर पर आपत्तियों के लिए उपलब्ध कराए गए लिंक से अलग अन्य माध्यमों तथा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों को मानने से इंकार कर दिया है। कहा है कि प्राप्त आपत्तियां विचारणीय नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।