Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर कसा शिकंजा, रुपये लेकर दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को लेने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 09:48 AM (IST)

    Bokaro District Cricket Association झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) का एंटी करप्शन यूनिट बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर लगे आरोपों की जांच करेगी। जेएससीए के तीन सदस्यीय कमेटी शनिवार को बोकारो पहुंचेगी। कहा जा रहा है कि इस मामले में दोषी पाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर कसा शिकंजा

    जागरण संवाददाता, रांची। जिला और राज्य टीम की ओर से खेलाने के नाम पर दूसरे राज्य के खिलाड़ियों से लाखों रुपये लेने का आरोप झेल रहे बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने शिकंजा कस दिया है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) का एंटी करप्शन यूनिट इस मामले की जांच करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएससीए के तीन सदस्यीय कमेटी शनिवार को बोकारो पहुंचेगी और वहां बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों से बात कर के रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी 10 दिनों में रिपोर्ट जेएससीए को सौंपेंगी। इसके बाद जेएससीए के संविधान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

    सूत्रों ने बताया कि जेएससीए बोकारो प्रकरण पर काफी गंभीर है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को जेएससीए में हुई बैठक में कहा गया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई किया जाएगा।

    गढ़वा के पूर्व सचिव पंकज चौधरी को भी इसी तरह के आरोप लगाकर हटाया गया था और उन्हें कहा गया था कि जब तक मैनेजमेंट कमेटी की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक आप सचिव के पद पर नहीं रहेंगे। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा चार दिसंबर 2021 को पत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी दी। इसके बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह को सचिव बना दिया गया। पंकज चौधरी को आज भी मैनेजमेंट कमेटी की रिपोर्ट नहीं मिली है।

    झारखंड राज्य किक्रेट संघ पर भी उठ रही है अंगुली

    फर्जी कागजात बनाकर खिलाड़ियों को जिला व राज्य टीम से खेल में शामिल करने के मामले में शामिल बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का जेएससीए की कमेटी में रहने से उंगली जेएससीए पर भी उठ रही है। इससे पहले भी इस तरह के आरोप विभिन्न जिला संघों पर लगे और कमेटी भी बनी, लेकिन जेएससीए ने उनपर कार्रवाई नहीं की।

    रांची जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव मोहम्मद वसीम व लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह स्टिंग आपरेशन में पैसे लेते हुए पकड़े गए थे। वसीम को सचिव पद से तो हटा दिया गया, लेकिन जेएससीए की कमेटी में उसे स्थान दिया गया।

    अमलेश को भी कुछ दिन सचिव पद से हटाने के बाद पुनः सचिव बना दिया गया। ठीक इसी तरह रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरुण राय को भी पहले हटा दिया गया, फिर सचिव बना दिया गया। इनकी जांच भी जेएससीए की कमेटी ने ही थी, लेकिन आज तक कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया।