जेएससीए की प्राथमिकता क्रिकेट नहीं रही : प्रवीण सिंह
क्रिकेट के विकास के लिए मिली राशि दूसरे खेलों में हो रही खर्च 18 साल बाद भी क्रिकेट अकादमी
क्रिकेट के विकास के लिए मिली राशि दूसरे खेलों में हो रही खर्च
18 साल बाद भी क्रिकेट अकादमी की स्थापना नहीं हुई
जागरण संवाददाता, रांची, लातेहार : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की प्राथमिकता अब क्रिकेट नहीं रही। क्रिकेट के नाम पर मिलने वाली राशि अब दूसरे खेलों पर खर्च की जा रही है। पिछले 18 साल में प्रदेश में क्रिकेट अकादमी की स्थापना ना होना क्रिकेट के कर्ताधर्ताओं की मंशा को दर्शाता है। यह आरोप जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण ¨सह ने लगाया। वे शुक्रवार को परिसदन भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया (बीसीसीआइ) से आवंटित राशि को जेएससीए के लोग बैंक से निकाल कर अनर्गल कार्यो में खर्च कर रहे हैं। कोई हिसाब लेने वाला नहीं है। आज भी जेएससीए पर पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का दबदबा है। उनकी सहमति के बगैर यहां कोई काम नहीं हो सकता। जेएससीए कब लोढ़ा समिति की सिफारिश का अनुपालन करेगा और राज्य के खिलाड़ियों को आगे लाने का कार्य करेगा इस पर वह गंभीर नहीं है। राज्य टीम में अभी कई खिलाड़ी दूसरे राज्यों के हैं जबकि अपने यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी अपने मौके की बांट देख रहे हैं। वर्ष 2010 से लेकर 2015 तक क्रिकेट के विकास के नाम पर जेएससीए को लगभग 140 करोड़ रुपए मिले, लेकिन उक्त राशि को जैसे-तैसे खर्च कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के विकास पर जेएससीए ने जरा भी ध्यान दिया होता तो आज सभी जिलों में टर्फ विकेट पर क्रिकेट होता। लेकिन इन आकाओं को इससे क्या मतलब। जेएससीए स्टेडियम परिसर में टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वायश कोर्ट आदि का निर्माण हो सकता है लेकिन विभिन्न जिलों में क्रिकेट विकास के लिए राशि खर्च नहीं की जा रही।
स्टेडियम के निर्माण में हुआ करोड़ो का व्यारा न्यारा
प्रवीण सिंह ने कहा कि होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बने स्टेडियम की लागत लगभग 200 करोड़ रुपये है। वहीं चार राज्यों में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 100-100 करोड़ खर्च किए गए। लेकिन रांची में बने जेएससीए के स्टेडियम पर लगभग ढाई सौ करोड़ खर्च हुए। इसके अलावा स्टेडियम में जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने अपने बॉडीगार्ड रंजीत ¨सह को अवैध रूप से स्टेडियम की कैंटीन आवंटित कर दी है। सिंह ने कहा कि लातेहार में जेएससीए की बैठक आयोजित करने के पीछे भी उनकी गलत मंशा है। वे चाहते हैं कि विरोध करने वाले को इसकी सूचना समय पर न दे जिससे वह बैठक में उपस्थित ना हो सके और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकें।
इस मौके पर जेएससीए के सदस्य पी शशिधर ,रांची क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुनील कुमार ¨सह, प्रवीण देवघरिया, शेषनाथ पाठक ,रणजी खिलाड़ी जीतू पटेल, विनीत कुमार मधुकर ,उदयभानु ,राजेंद्र विश्वकर्मा ,मनोज विश्वकर्मा व आलोक सिन्हा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।