Jharkhand: सहायक लोक अभियोजक के 134 पदों पर होगी नियमित नियुक्ति, JPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
- 29 जून से 21 जुलाई तक भरे जाएंगे आनलाइन फार्म राज्य ब्यूरो, जागरण. रांची : झारखंड अभियाेजन सेवा के तहत सहायक लोक अभियोजक के 134 पदों के विरुद्ध नियमित नियुक्ति भी होगी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। इसे लेकर आयोजित होनेवाली प्रतियाेगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 29 जून से 21 जुलाई तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। जिन 134 पदों के विरुद्ध नियुक्ति होगी, उनमें 52 अनारक्षित पद हैं। जबकि 15 पद आर्थिक रूप से कमजोर, 13 पद एससी, 35 एसटी, 11 बीसी वन तथा आठ पद बीसी टू के लिए आरक्षित हैं। बताते चलें कि आयोग ने सहायक लोक अभियोजक के 26 बैकलाग पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसको लिए आनलाइन फार्म 24 जून से 15 जुलाई तक भरे जाएंगे। नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगी। इन पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए विधि में स्नातक योग्यता निर्धारित की गई है। -------------------------------------------------------------

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड अभियाेजन सेवा के तहत सहायक लोक अभियोजक के 134 पदों के विरुद्ध नियमित नियुक्ति भी होगी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
इसे लेकर आयोजित होनेवाली प्रतियाेगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 29 जून से 21 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।
जिन 134 पदों के विरुद्ध नियुक्ति होगी, उनमें 52 अनारक्षित पद हैं, जबकि 15 पद आर्थिक रूप से कमजोर, 13 पद एससी, 35 एसटी, 11 बीसी वन तथा आठ पद बीसी टू के लिए आरक्षित हैं।
बताते चलें कि आयोग ने सहायक लोक अभियोजक के 26 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसको लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 जून से 15 जुलाई तक भरे जाएंगे।
नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगी। इन पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए विधि में स्नातक योग्यता निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।