Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JPSC EXAM: सातवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 मार्च से होगी, परीक्षा के कार्यक्रम जारी, यहां देखिए पूरी डिटेल

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 08:51 PM (IST)

    JPSC EXAM परीक्षा 11 से 13 मार्च तक रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। तीनों दिन दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक आयोजित होगी।

    Hero Image
    JPSC EXAM: पीटी में सफल 4,885 अभ्यर्थियों में आनलाइन आवेदन भरने वाले होंगे शामिल

    रांची, राज्य ब्यूरो। (JPSC) झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 11 से 13 मार्च तक रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। तीनों दिन दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी छह पत्रों की परीक्षा क्रमवार आयोजित होगी। सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पूर्व में जारी परिणाम में विफल और संशोधित परिणाम में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग के अनुसार संशोधित परिणाम में सफल घोषित वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आनलाइन फार्म भर चुके हैं, उन्हें दोबारा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि पूर्व में जेपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 से 30 जनवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण लागू कर दिए जाने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद आयोग को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम और मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम रद करना पड़ा था। अब संशोधित परिणाम के आधार पर सफल घोषित 4,885 अभ्यर्थियों में आनलाइन आवेदन भरनेवाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य

    अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सभी छह पत्रों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल नहीं होने पर मेधा सूची में संबंधित अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा।

    कल से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र

    जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजेगा। अभ्यर्थी इसे सोमवार से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी जन्मतिथि और प्रारंभिक परीक्षा का क्रमांक डालकर अपना प्रवेश पत्र एवं अटेंडेंस शीट डाउनलोड करेंगे। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन में भाषा एवं साहित्य विषय के लिए चयनित विषय के आधार पर ही प्रवेश पत्र जारी होंगे तथा उसी के अनुसार मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।

    जेपीएससी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र एवं अटेंंडेंस शीट डाउनलोड करने में कोई परेशानी न हो, इसे लेकर जेपीएससी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अभ्यर्थी इसमें परेशानी होने पर मोबाइल नंबर 919431301419 या 919431301636 पर संपर्क कर सकते हैं। पूछताछ काउंटर पर भी इसे लेकर संपर्क किया जा सकता है।