Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Exam Date: दो मई को होगी जेपीएससी प्रारंभि‍क परीक्षा, सि‍तंबर के चौथे सप्‍ताह से मुख्य परीक्षा

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 06:56 PM (IST)

    JPSC Exam Date 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। 15-25 दिसंबर तक सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार आयोजित होगा। उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश के बाद सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा आयोजित होगी।

    Hero Image
    JPSC Exam Date 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। JPSC Exam Date 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो मई को होगी। वहीं, सितंबर के चौथे सप्ताह से इसकी मुख्य परीक्षा शुरू होगी, जो छह दिनों तक चलेगी। जेपीएससी द्वारा गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जारी संशोधित कैलेंडर में विज्ञापन के अनुरूप ये संभावित तिथियां निर्धारित की हैं। इसके तहत संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार 15 से 25 दिसंबर तक संभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 11 दिनों तक चलेगा। वहीं, सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा (पथ निर्माण, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए) उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश के बाद आयोजित की जाएगी। बता दें कि उच्च न्यायालय ने इस परीक्षा के विज्ञापन को रद करने का आदेश दिया था। बताया जाता है कि आयोग ने इसमें एलपीए दाखिल किया है। इधर, आयोग ने कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं व साक्षात्कार की संशोधित संभावित तिथियां जारी की हैं।

    अन्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियां

    -सहायक निदेशक/अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा-2015 : अप्रैल के तीसरा सप्ताह से (5 दिन)

    -साइंटिफिक ऑफिसर नियुक्ति परीक्षा (खान एवं भूतत्व विभाग) : (साक्षात्कार ) : मार्च का तीसरा सप्ताह

    -सहायक अभियंता (सिविल, मैकेनिकल एवं इंलेक्ट्रिकल), नगर विकास विभाग : मुख्य परीक्षा : 23-25 मार्च, साक्षात्कार : 21 जून से (पांच दिन)

    -एकाउंट ऑफिसर, नगर विकास विभाग : मुख्य परीक्षा : 27-29 मई, साक्षात्कार : अगस्त के चौथे सप्ताह से (पांच दिन)

    -संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2017 : प्रारंभिक परीक्षा : 25 अप्रैल, मुख्य परीक्षा : 21-26 जुलाई, साक्षात्कार : सितंबर के दूसरे सप्ताह से

    -सहायक लोक अभियाेजक नियुक्ति परीक्षा-2018 : साक्षात्कार : मार्च के चौथे सप्ताह से (सात दिन)

    -सहायक निदेशक-सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, गृह विभाग : मुख्य परीक्षा : अप्रैल के दूसरे सप्ताह से।