Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Exam 2021: वेबसाइट खुलने में परेशानी, JPSC Syllabus के लिए मची मारामारी

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 11:00 PM (IST)

    JPSC Online JPSC Civil Services 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट दो दिनों से खुल नहीं पा रही। इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन भरने की इच्छा रखनेवाले अभ्यर्थी वेबसाइट नहीं खुलने से परेशान हैं।

    Hero Image
    JPSC Online, JPSC Civil Services 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट दो दिनों से खुल नहीं पा रही है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। JPSC Online, JPSC Civil Services 2021, JPSC Syllabus 2021, JPSC Recruitment 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट दो दिनों से खुल नहीं पा रही है। इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन भरने की इच्छा रखनेवाले अभ्यर्थी वेबसाइट नहीं खुलने से परेशान हैं। बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 फरवरी से ही ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्‍य अभ्‍यर्थी 15 मार्च तक सिविल सेवा परीक्षा के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इससे पहले झारखंड सरकार ने परीक्षा शुल्‍क में भारी-भरकम कमी कर आवेदकों को बड़ी राहत दी है। अब परीक्षा शुल्‍क 600 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्‍क सिर्फ 50 रुपये देय होगा।

    इधर सरकार ने उम्र पार हो जाने के कारण बड़ी संख्‍या में निराश हो रहे आवेदकों को राहत देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अब अधिकतम आयु की गणना अगस्‍त 2016 के बदले अगस्‍त 2011 से किए जाने की तैयारी है। ऐसे में उम्र बीत जाने के चलते जो अभ्‍यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे थे, उनकी परेशानी अब दूर हो जाएगी।

    बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 252 पदों पर बहाली निकाली है। इसमें अलग-अलग संवर्गों में नियुक्ति की जानी है। आवेदन की तिथि 15 फरवरी से 15 मार्च तक रखी गई है। प्रारंभिक परीक्षा 5 मई को निर्धारित की गई है। मुख्‍य परीक्षा की संभावित तिथ‍ि सितंबर में घोषित की गई है। योग्‍य अभ्‍यर्थी इस परीक्षा से जुड़ी अन्‍य जानकारी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर लॉग इन कर प्राप्‍त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट पर ही JPSC Online Application भर सकते हैं।  

    comedy show banner
    comedy show banner