JPSC 7th Notification: जल्द शुरू होगी सातवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया; देखें jpsc.gov.in
Recruitment of 7th JPSC by Jharkhand Public Service Commission. जेपीएससी में अभी तक छठी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया ही चल रही है। मुख्य परीक्षा का मामाला हाई कोर्ट में है।
रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने इसके लिए आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग आयोग को इसकी अनुशंसा भेजने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि जेपीएससी में अभी तक छठी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया ही चल रही है। कई विवादों के बाद इसकी मुख्य परीक्षा संपन्न हुई है। हालांकि इससे संबंधित मामला झारखंड हाईकोर्ट में भी चल रहा है तथा कोर्ट की अनुमति के बाद ही आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। बताया जाता है कि कार्मिक विभाग से अनुशंसा मिलने के बाद आयोग सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।