Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार बैजनाथ महतो को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका, स्थिति नाजुक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 06:00 AM (IST)

    राजधानी में अपराधियों का हौसला बुलंद है

    Hero Image
    पत्रकार बैजनाथ महतो को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका, स्थिति नाजुक

    जागरण संवाददाता, रांची: राजधानी में अपराधियों का हौसला बुलंद है। कब, किसके साथ आपराधिक घटना घट जाये पता नहीं। रात में पेट्रोलिग के नाम पर महज खानापूर्ति होती है। ताजा मामला राजधानी के एक पत्रकार से जुड़ा है। शनिवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने पत्रकार बैद्यनाथ महतो पर हत्या की नीयत से हमला किया। उसकी बेहरमी से पिटायी की गई। इतना मारा कि आगे का तीन दांत टूट कर पेट में चला गया। सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया। इसके बाद मरा हुआ समझ कर कोकर के तिरिल तालाब के पास सड़क किनारे फेंक दिया। देर रात तीन बजे पीसीआर टीम की नजर पड़ी तो उठाकर रिम्स में भर्ती कराया। उसके गर्दन और सिर पर घातक हथियार से प्रहार के निशान पाये गये। फिलहाल रिम्स के न्यूरो वार्ड के आईसीयू में भर्ती है। चिकित्सकों के अनुसार बैजनाथ की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना की निदा करते हुये पत्रकार के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपित किसी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने भी घटना की निदा की है।

    जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ महतो मूलरूप से जोन्हा के रहने वाले हैं। राजधानी में कोकर के तिरिल बस्ती में किराये की मकान में रहते थे। पुलिस के अनुसार घटना को लेकर मकान मालिक से बात हुई। मकान मालिक ने बताया कि शनिवार को रात एक बजे बैद्यनाथ से बात हुई थी तो उसने कहा कि वो अभी बरियातू में है कुछ देर में आयेगा। सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। बैजनाथ के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा।

    घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स प्रबंधन से बात कर बैद्यनाथ महतो के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने आदेश दिया। उन्होंने हिदायत दी कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिये।

    -------------------------------------------------

    राज्य में अपराधी बेलगाम, तुरंत गिरफ्तार हो अपराधी:सांसद

    सांसद संजय सेठ ने पत्रकार पर हमले की निदा करते हुये कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं रहा। जिला प्रशासन अविलंब पत्रकार पर हमला के दोषी को गिरफ्तार करे।