'11 साल में मोदी सरकार 111 मोर्चों पर विफल', JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का केंद्र सरकार पर करारा हमला
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियों की आलोचना की। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार चुनावी वादों से मुकर गई और 111 मोर्चों पर विफल रही। उन्होंने नोटबंदी बेरोजगारी महंगाई और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा और मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रचारित उपलब्धियों पर करारा हमला बोला है।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि 2014 के चुनावी जुमलों को जनता नहीं भूली और सरकार ने इनसे मुकरने में देर नहीं की।
उन्होंने दावा किया कि 11 साल में मोदी सरकार 111 मोर्चों पर विफल रही, जिनमें से 22 फैसले सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किए, जिसमें चुनावी बांड शामिल है।
सुप्रियो ने कहा कि 2024 में जनता ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया, और बैसाखी पर चल रही सरकार जल्द ही आंतरिक कलह से गिर सकती है। उन्होंने 2026-27 तक मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने एमएसएमई को बर्बाद किया। बेरोजगारी दर 5% से बढ़कर 9.06% हो गई और दो करोड़ नौकरियां देने का वादा खोखला साबित हुआ। जीडीपी 16% से घटकर 7% पर आ गई।
अडाणी की संपत्ति 217% बढ़ी, जबकि सोना 28,000 से 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गरीबों को राशन पाने वालों की संख्या 24 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ हुई।
धारा 370 हटने के बाद भी कश्मीरी पंडित वापस नहीं लौटे। किसानों को एमएसपी नहीं मिला। 700 किसान शहीद हुए, और 75,000 से अधिक ने आत्महत्या की।
सुप्रियो ने नीट, जीएसटी और फर्जी कोरोना वैक्सीन जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विरोधियों को जेल भेजा गया और सरकारें गिराई गईं। जनता अब बदलाव चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।