Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: झारखंड में JMM ने खोल दिए पत्ते, लोकसभा की इन दो सीटों पर उतारे अपने उम्‍मीदवार

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 04:32 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्‍य की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने दो सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने दुमका और गिरिडीह सीट पर प्रत्‍याशी का एलान कर दिया है। दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो को उम्‍मीदवार बनाया गया है। बाकी सीटों पर प्रत्‍याशियों का एलान जल्‍द किया जाएगा।

    Hero Image
    नलिन सोरेन और मथुरा प्रसाद महतो की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, रांची। राज्‍य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्‍य की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों का एलान कर दिया है। ये दो सीट दुमका और गिरिडीह है। दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो को उम्‍मीदवार बनाया गया है। इसी के साथ पार्टी ने कहा है कि अन्‍य लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्‍याशियों की सूची जल्‍द ही घोषित कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो सीटों पर भाजपा के प्रत्‍याशी

    बता दें कि राज्‍य में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने दुमका लोकसभा सीट से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को टिकट दिया है, तो वहीं एनडीए गठबंधन में गिरिडीह की सीट आजसू के खाते में आई है। यहां से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

    चार चरणों में होंगे चुनाव

    झारखंड में लोकसभा का चुनाव चार चरणों में होगा। 4 जून को मतगणना होगी। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव चौथे, पांचवें, छठें और सातवें चरण पर होगा। चौथे चरण में 13 मई 2024 को मतदाना होगा।

    • चौथे चरण में 13 मई 2024 को मतदाना होगा।
    • पांचवें चरण में 20 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे।
    • छठवें चरण में 25 मई 2024 को मतदान कराया जाएगा।
    • सातवें चरण में 1 जून 2024 को चुनाव के लिए वोटिंग होगी।

    झारखंड में किस सीट पर कब होगी वोटिंग? 

    सीट  मतदान की तारीख
    चतरा (Chatra) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    धनबाद (Dhanbad) 25 मई 2024, छठवां चरण
    दुमका (Dumka) 1 जून 2024, सातवां चरण
    गिरिडीह (Giridih) 25 मई 2024, छठवां चरण
    गोड्डा (Godda) 1 जून 2024, सातवां चरण
    हजारीबाग (Hazaribagh) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    जमशेदपुर (Jamshedpur) 25 मई 2024, छठवां चरण
    खूंटी (Khunti) 13 मई 2024, चौथा चरण
    कोडरमा (Koderma) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    लोहरदगा (Lohardaga) 13 मई 2024, चौथा चरण
    पलामू (Palamu) 13 मई 2024, चौथा चरण
    राजमहल (Rajmahal) 1 जून 2024, सातवां चरण
    रांची (Ranchi) 25 मई 2024, छठवां चरण
    सिंहभूम (Singhbhum) 13 मई 2024, चौथा चरण

    ये भी पढ़ें:

    लालू ने झारखंड में खड़ी की नई परेशानी! आईएनडीआईए सीट शेयरिंग पर कर रहा बैठक; राजद नेताओं ने यहां ठोक दी ताल

    Voter ID Card: 18 वर्ष के हुए? अभी जुड़वाएं वोटर लिस्ट में नाम, यहां जानें क्या है आसान तरीका