Tender Commission Scam: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित 9 की हिरासत अवधि बढ़ी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जेल में बंद झामूमो सरकार में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित नौ की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। अब ये 12 जुलाई तक हिरासत में रहेंगे। जेल में बंद आलमगीर आलम के तत्कालीन आप्त सचिव और उसके नौकर ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर और उनके चचेरे भाई हवाला कारोबारी व अन्यों की हिरासत अवधी बढ़ाई गई है।
राज्य ब्यूरो, रांची। Tender Commission Scam ईडी कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) सहित नौ की न्यायिक हिरासत अवधि 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।
ये लोग हैं जेल में बंद
अदालत ने जेल में बंद आलमगीर आलम के तत्कालीन आप्त सचिव संजीव कुमार लाल, उसके नौकर जहांगीर आलम, ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, उनके चचेरे भाई आलोक रंजन, हवाला कारोबारी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता, राम प्रकाश भाटिया एवं उनके सहयोगी की अगली पेशी की तिथि 12 जुलाई को निर्धारित की गई है।
बता दें कि ईडी ने 37 करोड़ रुपये बरामदगी मामले में आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था। वहीं, मामले के आरोपित वीरेंद्र राम को ईडी ने 22 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से सभी जेल में है।
ईडी इनके खिलाफ चार्जशीट करेगी दाखिल
बता दें कि इस मामले की जांच कर रही ईडी पांच जुलाई को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।
रांची स्थित पीएमएलए की अदालत में जिन तीन आरोपितों पर एक साथ चार्जशीट होगी उनमें ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम शामिल हैं।
इनमें संजीव लाल व जहांगीर को ईडी ने छह मई को गिरफ्तार किया था, जबकि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई को गिरफ्तार किया था। तीनों होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं।
ये भी पढे़ं-