VHP Warning: हेमंत सोरेन सरकार के मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण झारखंड में जिहादियों को मिल रहा प्रश्रय
Hazaribagh News झारखंड के हजारीबाग जिले में हिंदू मां-बेटी के साथ अभद्र व्यवहार मामले में विहिप ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन सरकार के मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण जिहादियों को झारखंड में प्रश्रय मिल रहा है। विहिप ने झारखंड में आंदोलन की चेतावनी दी है।

रांची, जागरण संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल बड़कागांव थाना अंतर्गत सिरका गांव के नाबालिक पीड़िता के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए नाबालिक पीड़िता के साथ हुई घटना के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं पीड़िता सहित गांव के सभी चार हिंदू परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हजारीबाग के आरक्षी अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने बताया 10 अगस्त 2022 की रात्रि लगभग 8:30 बजे हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत सिरका गांव की नाबालिग हिंदू युवती सुमन कुमारी को वसीम फिरोज पिता स्वर्गीय अताउल्ला, सजीउल्लाह पिता हाफिज, नाजिम पिता मिस्टर, साकिब पिता तौकीर, तौकीर पिता ना मालूम, आसिफ पिता रियाज सहित अन्य 10-15 मुस्लिम जिहादियों के द्वारा जबरन घर घुसकर मारपीट की गई, बरसात के खुले आसमान में उठक बैठक कराकर वीडियो वायरल की गई, मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए भय बनाई गई तथा धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी गई। पुनः 11 अगस्त को प्रातः सात बजे वसीम फिरोज सहित दर्जनों महिलाओं ने पीड़िता और उनकी बहन के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज कर समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया गया।
अपराधियों की दस दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
डा साहू ने कहा घटना की प्राथमिकी दर्ज किए 10 दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी में नामित सभी अपराधियों तथा मारपीट करने वाली महिलाओं का गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे जहां एक ओर अपराधियों का आतंक मचाने का मन बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर पीड़ित एवं गांव के सभी चार हिंदू परिवारों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया पीड़िता का मां किरण देवी ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग की है परंतु अभी तक जिला प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाया है।
झारखंड में आंदोलन चलाएगा विहिप : डा साहू
डा साहू ने कहा जिला प्रशासन घटना में संलिप्त सभी नामित अपराधियों सहित अन्य सभी महिला-पुरुष अपराधियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार करें तथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। अन्यथा बाध्य होकर विश्व हिंदू परिषद पूरे झारखंड प्रांत में चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगा। डा साहू ने रोष प्रकट करते हुए कहा झारखंड प्रांत के अनेकों स्थान पर मुस्लिम जिहादियों के द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार एवं प्रशासन की अकर्मण्यता एवं मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण जिहादियों को प्रश्रय मिल रहा है, जिससे इस प्रांत के सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। डॉ साहू ने कहा यदि मुस्लिम जिहादियों की क्रूर मानसिकता को समय पर नहीं रोकी गई तो झारखंड में सामाजिक वैमनस्यता तथा संघर्ष बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।