Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Weather: बादल छंटते ही बढ़ी ठंड, लोग करने लगे गर्म कपड़ों का इस्तेमाल; अभी और गिरेगा तापमान

    Jharkhand Weather News झारखंड में पिछले दिनों वर्षा हुई थी जिसके बाद आसमान से बादल के छंटते ही ठंड बढ़ गई है। कई शहरों का तापमान काफी गिर गया है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तापमान अभी और नीचे जाएगा। सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद लोग ठंड अधिक महसूस कर रहे हैं ।

    By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand Weather: बादल छंटते ही बढ़ी ठंड, लोग करने लगे गर्म कपड़ों का इस्तेमाल; अभी और गिरेगा तापमान

    जागरण संवाददाता, सिमडेगा। पिछले दिनों हुई वर्षा के बाद आसमान से बादल के छंटते ही ठंड बढ़ गई है। तापमान भी लुढ़ककर 16 पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में यह और नीचे उतरेगा।

    पारा कम होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। घरों में पंखे चलने बंद हो गए। वहीं लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। अभी से ही लोगों ने स्वेटर, जैकेट व शॉल का इस्तेमाल करना शुरू दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में पड़ने लगी है ओस

    सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद लोग ठंड अधिक महसूस कर रहे हैं। रात में ओस भी पड़ने लगी है। इधर बढ़ती ठंड के साथ ही लोगों ने इससे बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है।

    दिवाली के मौके पर घरों में साफ-सफाई के साथ ऊनी कपड़ों की भी धुलाई शुरू हो गई है। विदित हो कि वर्तमान में कार्तिक महीना चल रहा है। इस माह में दीपावली के साथ-साथ आस्था का लोक पर्व छठ भी मनाया जाता है।

    दिन छोटे व रात लंबी

    नवंबर में 19 तारीख को सांध्यकालीन अर्घ्य दिया जाएगा। तब उस वक्त और भी अधिक ठंड होगी। वैसे ठंड के दौरान भी व्रती जलाशयों में घंटों खड़े रहकर सूर्यदेव के अर्घ्य एवं पूजन में जुटी रहती हैं।

    इधर सूर्य भी दक्षिणायन हो चुके हैं। दिन छोटे व रात लंबी हो रही है। इधर सूर्योदय के वक्त लोगों को धूप प्यारी लगने लगी है। खासकर छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को धूप निकलने पर राहत महसूस होती है।

    चिकित्सकों की सलाह

    चिकित्सक भी लोगों को हर दिन सुबह में सभी को थोड़ी देर धूप में रहने की सलाह देते हैं, जिससे कि शरीर को विटामिन डी की आपूर्ति हो सके। ठंड के शुरू होते ही इसका प्रभाव बाजार में भी दिखने लगता है।

    लोग गर्म पानी के लिए हीटर, गीजर, केटली आदि की खरीदारी में जुट जाते हैं। बाजार में इसके अलग-अलग रेंज मौजूद होते हैं। इसके अलावा जलाने के लिए लकड़ी व कोयले के इंतजाम करने लगते हैं।

    ये भी पढे़ं -

    Bihar Weather: अचानक गिरा पटना सहित 19 शहरों का तापमान, अब बढ़ेगी ठंड; दिवाली के बाद ऐसा रहेगा हाल

    ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मोहंती का निधन, पेशे से थे वकील; पर राजनीति में छोड़ गए गहरी छाप