Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बिहार के बाद अब झारखंड में जल्द शुरू होगा वोटर लिस्ट रिवीजन, नई गाइडलाइन हुई जारी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झारखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारियां चल रही हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और अवैध नाम मतदाता सूची में न जुड़ें। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या का ध्यान रखा जाए और निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति में सावधानी बरती जाए।

    Hero Image
    झारखंड में भी जल्द शुरू होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारियां चल रही हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को इसे लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी अपने जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों, कानूनी प्रविधानों एवं नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

    उन्होंने कहा कि भारत के मतदाता होने के लिए तीन अर्हताएं निर्धारित हैं, जिनमें भारत का नागरिक होना, 18 वर्ष की आयु होना एवं देश के किसी भी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना आवश्यक है। आयोग का लक्ष्य है कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अवैध व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न जुड़े।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में मतदान केंद्रों के नजरी–नक्शा बनाने एवं जियो फेंसिंग करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान यह भी सुनिश्चित करना है कि मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर से कम की दूरी तय करनी हो।

    एक मतदान केंद्र पर हो 1200 मतदाता

    साथ ही एक मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हो। इसके साथ ही मतदान केंद्र के विखंडन के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि एक परिवार या एक टोले के मतदाताओं को अलग-अलग मतदान केंद्र पर जाना न पड़े।

    निर्वाचन कार्य से जुड़े निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ की रिक्तियों को शीघ्र ही भर लें।

    बीएलओ नियुक्त करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि वह उसी मतदान केंद्र का मतदाता हो, जहां उसकी नियुक्ति होनी है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता आदि भी वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुए।