संभावना है कि शुक्रवार को उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तिथि निर्धारित किए जाने का आग्रह किया जाएगा। उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि कोर्ट में याचिका दाखिल करने और इसी सूचना देने के बाद भी ईडी ने तीसरा समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में उनकी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए।
By Manoj SinghEdited By: Mohammad SameerUpdated: Fri, 08 Sep 2023 05:30 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में विशेष सुनवाई (मेंशन) का आग्रह किए जाने की संभावना है। ईडी ने तीसरी बार सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी कर नौ सितंबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को अवैध बताते हुए राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उनकी ओर से याचिका से संबंधित सभी दस्तावेज मामले में प्रतिवादी न्याय मंत्रालय और ईडी को उपलब्ध करा दिया गया है।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तिथि निर्धारित किए जाने का आग्रह किया जाएगा। उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि कोर्ट में याचिका दाखिल करने और इसी सूचना देने के बाद भी ईडी ने तीसरा समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में उनकी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।