Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Toll Tax New Rate: आज से एनएचएआइ ने जारी की टोल टैक्स की नई दरें, होने जा रहा बड़ा बदलाव

    By Vikash kumarEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 12:04 AM (IST)

    सड़क पर चलने के लिए शनिवार से अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा। झारखंड में कुल 14 टोल प्लाजा हैं। रांची के समीप चार टोल प्लाजा हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स में वृद्धि करने के बाद बढ़ी हुई दर पर टोल लेने संबंधित संशोधित दर जारी कर दी।

    Hero Image
    आज से एनएचएआइ ने जारी की टोल टैक्स की नई दरें

    जागरण संवाददाता, रांची। सड़क पर चलने के लिए शनिवार से अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा। झारखंड में कुल 14 टोल प्लाजा हैं। रांची के समीप चार टोल प्लाजा हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स में वृद्धि करने के बाद बढ़ी हुई दर पर टोल लेने संबंधित संशोधित दर जारी कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अप्रैल से लागू होगा नियम

    एक अप्रैल से इसे लागू किया जायेगा। एनएचएआइ के द्वारा बनाये गये फोरलेन-छह लेन नेशनल हाइवे में चलने वाले कार-जीप, हल्के, भारी वाहन, बस-ट्रक इत्यादि से टोल टैक्स के लिए नई दर जारी की गयी है।

    हल्के वाहनों से होगी 115 रुपए की वसूली

    एनएच रांची-जमशेदपुर सड़क मार्ग में रांची-रड़गांव सेक्शन में एदलहातू टोल से अब कार, जीप, हल्के वाहनों से अब सिंगल जर्नी पर 115 रुपए टोल की वसूली की जाएगी।

    इसी तरह अन्य वाहनों से अलग- अलग रेट से टोल की वसूली की जायेगी। रांची-रामगढ़-हजारीबाग सेक्शन में ओरमांझी के समीप पुंदाग टोल से अब 115 रुपये की बजाए 125 रुपये कार, जीप, हल्के वाहन से टोल की वसूली की जायेगी। यानि 10 रुपये टोल अधिक चुकाना होगा सिंगल जर्नी में।

    देवघर सेक्शन सहित अन्य टोल पर भी हुई बढ़ोतरी

    इसी तरह हेसमी मांडर टोल प्लाज में अब कार, जीप, हल्के वाहनों से 110 रुपये लिए जाएंगे। इसी तरह रांची के बिजुपाड़ा- कुरू सेक्शन, चास- रामगढ़ सेक्शन में सोसोखुर्द टोल से दुमका- देवघर सेक्शन सहित अन्य टोल प्लाजा से भी टोल टैक्स की बढ़ोतरी कर दी गयी है।

    एनएचएआइ ने इसके तहत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही बड़े वाहनों के लिए भी दर बढाई गई हैं। वहीं टोल प्लाजा के 20 किमी के अंदर के लोकल लोगों के लिए नन कामर्शियल गाड़ियों के लिए 330 रुपये में मासिक पास बनेगा।