Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'झारखंड में लागू होगा NRC, घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे'; शिवराज सिंह चौहान का एलान

    Updated: Mon, 07 Oct 2024 03:05 PM (IST)

    झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर एनआरसी लागू किया जाएगा और नागरिकता का रजिस्टर बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जल्द ही आने वाला है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड को बचाने के लिए लड़ा जा रहा।

    Hero Image
    बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान। फाइल फोटो

    जागरण टीम, रांची। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो एनआरसी लागू किया जाएगा। नागरिकता का रजिस्टर भी बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में यह भी कहा कि विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। चुनाव के मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जल्द ही आने वाला है।

    'यह झारखंड को बचाने का चुनाव'

    उन्होंने कहा, यह चुनाव केवल मुख्यमंत्री बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, यह झारखंड को बचाने का चुनाव है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि बेटी, माटी और रोटी इन तीनों की रक्षा करना हमारा संकल्प है।

    'बदल रही झारखंड की डेमोग्राफी'

    शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य रूप से घुसपैठ के मुद्दे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी परिवर्तित हो रही है। संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% रह गई है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हिंदू आबादी भी प्रभावित हुई है।

    चौहान ने कहा कि वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, यह देश के लिए बड़ा खतरा है। भाजपा नेता ने दावा किया कि आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Bharat Ratna: 'नीतीश के लिए पीएम से करेंगे भारत रत्न देने की सिफारिश', जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में अब चूहे पर राजनीति, तेजप्रताप यादव और जीतन राम मांझी के बीच छिड़ी जुबानी जंग