Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand प्लस टू शिक्षकों के स्थानांतरण मामले में आया अपडेट, आवेदन के लिए अब 24 तक खुला रहेगा पोर्टल

    By Neeraj Ambastha Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 07:15 PM (IST)

    झारखंड के प्लस टू उच्च विद्यालयों में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल अब 24 दिसंबर तक खुला रहेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्लस टू उच्च विद्यालयों में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल अब 24 दिसंबर तक खुला रहेगा



    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल अब 24 दिसंबर तक खुला रहेगा।

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षकों की मांग पर आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुला रहने की तिथि बढ़ा दी है।

    पहले स्थानांतरण के लिए शिक्षकों से 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से मांगे गए थे। लेकिन इस बीच कई शिक्षकों ने ई-विद्यावाहिनी में उनसे संबंधित डाटा अपडेट नहीं होने तथा त्रूटिपूर्ण होने की जानकारी देते हुए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग विभाग से की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद विभाग ने पोर्टल 24 दिसंबर तक खुला रखने का निर्णय लिया ताकि स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षक स्थानांतरण के लिए विद्यालय चयन करते हुए आनलाइन आवेदन कर सकें।

    बताते चलें कि सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों का स्थानांतरण अब उक्त पोर्टल के माध्यम से होता है। वर्तमान में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है।