Teacher Recruitment: झारखंड के अल्पसंख्यक प्रारंभिक विद्यालयों में अब कम वेतन पर शिक्षकों की होगी नियुक्ति
Jharkhand Teacher Recruitment झारखंड सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। अब अल्पसंख्यक स्कूलों में भी सहायक शिक्षक की जगह सहायक आचार्य के पदों पर ही नियुक्ति होगी। झारखंड के शिक्षा सचिव ने सभी डीएसई को इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Teacher Recruitment झारखंड के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों की तरह गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक एवं सामान्य सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में भी अब कम वेतन पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। अब इन स्कूलों में भी सहायक शिक्षक की जगह सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति होगी। नियुक्त होनेवाले शिक्षकों को 5200-20200 ग्रेड पे 2400 का वेतनमान दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।
नाम बदलकर सहायक आचार्य करने का आदेश
शिक्षा सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पद सृजित किए गए हैं। इस आलोक में अल्पसंख्यक प्रारंभिक विद्यालयों में भी सहायक शिक्षक के पदों का नाम बदलकर सहायक आचार्य किया जाता है। उन्होंने कहा है कि जिन विद्यालयों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है वहां नई नियुक्ति नए वेतनमान में सहायक आचार्य के पद पर की जाए।
सहायक आचार्य पद के लिए जारी होगा विज्ञापन
साथ ही जिन विद्यालयों में नियुक्ति के लिए परीक्षा नहीं हुई है या परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है तो उसे रद कर सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया जाए। जिन विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा नियुक्त पत्र बांट दिए गए हैं वहां यह आदेश लागू नहीं होगा।
अल्पसंख्यक स्कूलों को सरकार देती है अनुदान
बता दें कि राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्रारंभिक विद्यालयों को राज्य सरकार अनुदान देती है। इस अनुदान से शिक्षकों का वेतन भुगतान होता है। स्कूलों को शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में करनी पड़ती है।
वेतनमान में त्रुटि, बाद में किया संशोधन
पूर्व में सभी डीएसई को जारी आदेश में नियुक्त होनेवाले सहायक आचार्य के पदों का वेतनमान 9300-34800 तथा ग्रेड पे 2400 अंकित हो गया था। बाद में इस त्रुटि को सुधार करते हुए वेतनमान 5200-20200 तथा ग्रेड पे 2400 किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सहायक आचार्य के 50 हजार पदों के सृजन का संकल्प जारी कर दिया। इन पदों पर नियुक्ति 5200-20200 ग्रेड पे 2400 के वेतनमान में होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।