Jharkhand Cricket Association: झारखंड टी-20 टीम घोषित, इशान किशन होंगे कप्तान; देखें T20 TEAM
Jharkhand T20 Cricket Team Declared Today विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के नेतृत्व में सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम घोषित कर दी गई है।टीम एक जनवरी 2021 को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोलकाता रवाना होगी।

रांची, जासं। Jharkhand T20 Cricket Team Declared Today विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के नेतृत्व में सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम घोषित कर दी गई है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव संजय सहाय ने बताया कि बीसीसीआइ द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल के निर्देशों के अनुसार 20 खिलाडिय़ों का चयन टूर्नामेंट के लिए किया गया है। टीम एक जनवरी 2021 को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोलकाता रवाना होगी। टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया है। झारखंड अपना पहला मैच 10 जनवरी को ईडेन गार्डेन में तमिलनाडु के साथ खेलेगी।
टीम- इशान किशन (कप्तान), पंकज कुमार, कुमार देवब्रत, सौरव तिवारी, उत्कर्ष सिंह, आनंद सिंह, विराट सिंह (उप कप्तान), विकाश विशाल, अनुकूल राय, शाहबाज नदीम, सोनू कुमार सिंह, वरुण आरोन, राहुल शुक्ला, मोनू कुमार सिंह, विवेकानंद तिवारी, बाला कृष्णा, आशीष कुमार, सत्य सेतु।
कोच- एसएस राव व सतीश सिंह, ट्रेनर - राजेश कुमार, फिजियो- श्रीरंगा करनम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।