Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड विधानसभा: विपक्ष के हंगामे और विरोध के बीच 7721.25 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

    By NEERAJ KUMAR AMBASTAEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Mon, 08 Dec 2025 01:05 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा में सरकार ने 7721.25 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। भाजपा विधायकों ने छात्रवृत्ति भुगतान और धान खरीद में देरी का विरोध किय ...और पढ़ें

    Hero Image

    झारखंड विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 7721.25 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान बीजेपी विधायक छात्रवृत्ति भुगतान तथा धान अधिप्राप्ति में देरी का कर रहे विरोध कर रहे थे। भाजपा विधायकों ने सभा सचिव का टेबल थपथपाया, ताली बजाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Image 2025-12-08 at 10.46.36 AM

    नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शून्यकाल की सूचनाओं से अधिक महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति और धान खरीद का मामला है। यह मामला बच्चों, नौजवान और किसानों के हितों से जुड़ा है, इसलिए सभी कार्यों को छोड़कर इनपर चर्चा हो। इससे महत्वपूर्ण और कोई विषय नहीं है।

    विधानसभा शुरू होते ही शुरू हुआ हंगामा

    विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। वह आसन के समक्ष पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। जवाब में सत्ता पक्ष के विधायक भी आसन के समक्ष पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।