Jharkhand News: जेएसएससी का बड़ा फैसला... नर्स की नौकरी के लिए 19 जून तक करें आवेदन... 370 पदों पर होगी बहाली
JSSC News रांची रिम्स में ए ग्रेड नर्स की नौकरी चाहिए तो आप तुरंत आवेदन कीजिए। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब आप 19 जून तक आवेदन दे सकते हैं। रांची रिम्स में नियुक्ति के लिए 16 जुलाई को परीक्षा आयोजित होनी है।

रांची, राज्य ब्यूरो। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में ए ग्रेड नर्स (परिचारिका) के 370 पदों पर नियुक्ति के लिए वैसे अभ्यर्थी जो अभी तक आनलाइन आवेदन नहीं भर सके हैं, उन्हें इसके लिए एक अवसर और प्राप्त हुआ है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियुक्ति को लेकर परीक्षा में शामिल होने हेतु आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 19 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आनलाइन आवेदन की अवधि 11 जून को खत्म हो गई थी।
19 जून की मध्य रात्रि तक आवेदन का मौका
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार अभ्यर्थी शुक्रवार से लेकर 19 जून मध्य रात्रि तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 जून तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी समर्पित आनलाइन आवेदन में 25-26 जून को संशोधन कर सकेंगे।
16 जुलाई को होगी 370 पदों के लिए परीक्षा
बता दें कि आयोग ने ए ग्रेड नर्स नियुक्ति के लिए परीक्षा की तिथि 16 जुलाई को निर्धारित की है। जिन पदों पर नियुक्ति होगी उनमें 350 पद नियमित तथा 20 पद बैकलाग के शामिल हैं। नियमित एवं बैकलाग दोनों श्रेणी के पदों के लिए यह परीक्षा एक ही साथ एक चरण (मुख्य परीक्षा) में सीबीटी मोड में अर्थात कंप्यूटर आधारित ली जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।