JSSC News: सचिवालय में 452 आशुलिपिकों की होगी नियुक्ति... 28 जून से भरे जाएंगे फार्म... झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुरू की प्रक्रिया
Jharkhand Staff Selection Commission झारखंड सचिवालय में 452 आशुलिपिकों की बहाली के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 28 जून 2022 से आनलाइन आवेदन फार्म करने को कहा गया है। इस नाैकरी के लिए दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Staff Selection Commission राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 आशुलिपिकों (स्टेनोग्राफर) की नियुक्ति होगी। कार्मिक विभाग की अनुशंसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग न मंगलवार को इसकी प्रक्रिया शूरू करते हुए सूचना जारी कर दी। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के माध्यम से होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन 28 जून से भरे जाएंगे।
27 जुलाई तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे
झारखंड कर्मचारी चयन आयाेग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 27 जुलाई की मध्य रात्रि तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। दो अगस्त तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी तीन से पांच अगस्त तक किए गए आनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी।
दो चरणों में होगी परीक्षा
नियुक्ति हेतु परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहले चरण में कौशल जांच तथा दूसरे चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी। कौशल जाांच परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। इसमें सफल घोषित अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कौशल जांच परीक्षा में हिन्दी आशुलेखन तथा कंप्यूटर योग्यता की परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा दो पत्र की होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। लिखित परीक्षा में हिन्दी भाषा का ज्ञान- 25 प्रश्न (75 अंक), अंग्रेजी भाषा का ज्ञान - 25 प्रश्न (75 अंक), सामान्य अध्ययन - 25 प्रश्न (75 अंक) तथा तर्क एवं मानसिक क्षमता जांच - 25 प्रश्न (75 अंक) से संबंधित कुल सौ प्रश्न पूछे जाएंगे।
किस श्रेणी में कितने पदों पर होगी नियुक्ति
- अनारक्षित : 181
- अनुसूचित जनजाति : 118
- अनुसूचित जाति : 45
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 36
- पिछड़ा वर्ग : 27
- आर्थिक रूप से पिछड़े : 45
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।