Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: शिक्षकों के प्रमोशन में सामने आई चौंकाने वाली गड़बड़ियां, जांच के लिए विभागीय स्तर पर कमेटी गठित

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 08:13 PM (IST)

    राज्य के विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति में भारी गड़बड़ी सामने आई है। कहीं बिना पद के शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी गई तो कहीं सीनियर शिक्षक को नजरअंदाज कर जूनियर शिक्षक को प्रोन्नति दे दी गई है।

    Hero Image
    शिक्षकों की प्रोन्नति में भारी गड़बड़ी, बिना पद के भी दी गई प्रोन्नति

    राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य के विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति में भारी गड़बड़ी सामने आई है। कहीं बिना पद के शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी गई तो कहीं सीनियर शिक्षक को नजरअंदाज कर जूनियर शिक्षक को प्रोन्नति दे दी गई है। समीक्षा में यह बात सामने आने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी जांच का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग स्तर पर जांच के लिए कमेटी गठित

    रांची में ऐसे मामले की जांच के लिए विभाग स्तर पर कमेटी गठित कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक शिवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी में जेसीईआरटी के पदाधिकारी कमला सिंह और मसूदी टुडू सदस्य बनाए गए हैं। वहीं जेसीईआरटी के ही चार पदाधिकारियों को प्रोन्नति के मामले की जांच के लिए जिले आवंटित किए गए हैं।

    समीक्षा में गड़बड़ी आई सामने

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसे लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि समीक्षा में यह बात सामने आई है कि जिलों द्वारा समय पर वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं करने एवं समय पर प्रोन्नति नहीं देने के कारण प्रोन्नति का मामला विवादित होता है, जिसके कारण शिक्षकों को न्यायालय की शरण में जाना पड़़ता है। अनेक मामलों में न्यायालय के समक्ष उच्चाधिकारियों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश पारित किया जाता है। साथ ही प्रतिकूल आदेश भी पारित किए जाते हैं।

    आवश्यक कार्रवाई होगी सुनिश्चित

    समिति को विभागीय आदेशों के आलोक में जिलावार शिक्षकों को प्रोन्नति सूची, विभिन्न ग्रेडों में दी गई प्रोन्नति एवं पद उपलब्धता आदि की जांच करते हुए मामलों का निष्पादन करने हेतु संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक को परामर्श तथा सहयोग प्रदान करेंगे तथा इस हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

    जांच के लिए इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

    जिलों में जांच के लिए प्रदीप कुमार चौबे को हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ, धनबाद, गिरिडीह एवं बोकारो, बांके बिहार सिंह को दुमका देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ एवं जामताड़ा, कमला सिंह को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां, पलामू, गढ़वा एवं लातेहार तथा मसूदी टुडू को रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी एवं चतरा जिले की जिम्मेदारी दी गई है।