Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 'ठक-ठक' गैंग ने झारखंड कैडर के सीनियर IPS को लूटा, NIA में है अफसर की पोस्टिंग

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:31 PM (IST)

    दिल्ली में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में झारखंड कैडर के एक आईपीएस अधिकारी को ठक-ठक गिरोह ने लूट लिया। अधिकारी को मामूली चोटें आईं और उनका बैग जिसमें 95 हजार रुपये और लैपटॉप था छीन लिया गया। अपराधी लूट के बाद वापस भी आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठक-ठक गिरोह दिल्ली में सक्रिय है और ध्यान भटकाकर लूटपाट करता है।

    Hero Image
    दिल्ली में ठक-ठक गैंग ने सीनियर IPS को लूटा, NIA में है अफसर की पोस्टिंग

    प्रदीप सिंह, रांची। कुख्यात आपराधिक गिरोह इतने दुस्साहसी हो चुके हैं कि वे पुलिसवालों पर भी हाथ डालने से नहीं घबराते। ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बीते दिनों नई दिल्ली में घटी, जहां झारखंड कैडर के एक सीनियर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी को दुर्दांत ठक-ठक गिरोह ने लूट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूटपाट के दौरान पुलिस अधिकारी आंशिक तौर पर जख्मी भी हो गए। लुटेरे उनका बैग लूटकर ले भागे, जिसमें 95 हजार रुपये और लैपटॉप था। अपराधी इतने बेखौफ थे कि लूटपाट के दस मिनट के बाद मौके पर फिर वापस आए और दूसरी तरफ डिवाइडर पर बैग रखकर भाग गए, लेकिन बैग से रुपये नदारद थे।

    अलबत्ता अधिकारी का लैपटॉप बरामद हो गया। उक्त अधिकारी दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में तैनात हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे राज्य में कई जिलों में पुलिस अधीक्षक समेत मुख्यालय में वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं। घटना के वक्त अधिकारी सादी वर्दी में थे।

    कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

    नई दिल्ली के बुरारी फ्लाइओवर पर घटना उस वक्त हुई, जब अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ एक निजी कार में घर जा रहे थे। एक मोटरसाइकिल चालक ने अधिकारी के वाहन को रोकने के लिए इशारा किया। जब अधिकारी ने विंडो नीचे की तो मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें बताया कि कार से तेल रिस रहा है।

    इसके बाद वाहन को फ्लाइओवर पर रोक दिया गया और मोटरसाइकिल चालक भी रुक गया। जैसे ही आईपीएस अधिकारी कार से नीचे उतरे, दो और लोग एक अन्य मोटरसाइकिल पर आए। उनमें से एक ने कार का दरवाजा खोला और अधिकारी का बैग छीन लिया, जिसमें नकदी और लैपटॉप था।

    अधिकारी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उन्हें धक्का दे दिया गया, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं। घटना के बाद अधिकारी एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए गए। अगले दिन उन्होंने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

    क्या है ठक-ठक गिरोह?

    दिल्ली का ठक-ठक गिरोह एक कुख्यात आपराधिक गिरोह है, जो मुख्य रूप से रोड लूट की वारदातों में सक्रिय है। यह गिरोह ज्यादातर गाड़ियों को निशाना बनाता है और चोरी करने से पहले पीड़ितों का ध्यान भटकाने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाता है, जैसे कि सड़क पर पैसे फेंकना, किसी ना किसी बहाने से बात करना या कार के बोनट पर तेल डालना आदि।

    यह ट्रैफिक जाम में फंसी गाड़ियों को भी निशाना बनाता है। जब पीड़ित का ध्यान भटका हुआ होता है तो गिरोह के सदस्य जल्दी से कार से कीमती सामान जैसे बैग, लैपटाप या मोबाइल फोन चुरा लेते हैं।

    चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य तुरंत मौके से फरार हो जाते हैं। गिरोह के सदस्य गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर अपना ठिकाना बदलते रहते हैं। टीम के कई सदस्य पूर्व में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner