Jharkhand News: आपका राशन कार्ड हो सकता है रद, इस तारीख से पहले करा लें E-KYC
झारखंड के राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना! खाद्य, सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने और ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। अगर इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराई, तो राशन कार्ड रद हो सकता है। नजदीकी जन वितरण प्रणाली केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

राशन कार्ड की ई KYC की अंतिम तिथि जारी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने पलामू जिले में ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है।
निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर संबंधित राशन कार्ड रद्द हो सकता है और सस्ते दर पर मिलने वाला अनाज भी बंद हो जाएगा। ई-केवाईसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ केवल पात्र लाभुकों को ही मिले और पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े 18,26,801 सदस्य
पलामू जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से कुल 18,26,801 सदस्य जुड़े हुए हैं। इनमें से अभी तक 13,54, 534 सदस्यों का ही ई-केवाईसी पूरा हो पाया है, जबकि 4,72,267 लाभुक अब भी प्रक्रिया से वंचित हैं।
प्रशासन ने ऐसे सभी लाभुकों से जल्द ई-केवाईसी कराने की अपील की है, ताकि उन्हें राशन प्राप्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए। केंद्र सरकार ने पहले ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की थी, लेकिन लाभुकों की सुविधा को देखते हुए इसे कई बार बढ़ाया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर 2025 के बाद किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने पर राशन कार्ड रद्द होने का खतरा रहेगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पलामू में बने 4,08,824 राशन कार्ड
पलामू जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 4,08,824 राशन कार्ड जारी किए गए हैं, जिनसे 18,26,801 सदस्य जुड़े हैं। योजना के तहत लाभुकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज प्रति माह मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है। जिले में अभी तक 13,54, 534 सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा हो पाया है, जो कुल लक्ष्य का 74.14 % है। जबकि 4,72,267 सदस्यों का ई-केवाईसी होना शेष हैं।
कैसे करें ई-केवाईसी?
सबसे पहले अपने राज्य सरकार के पीडीएस पोर्टल पर जाएं। होमपेज पर दिख रहे राशन कार्ड सेवाएं/ई-सेवाएं सेक्शन में जाएं। ई-केवाईसी विकल्प चुनें और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें। आधार से वेरिफिकेशन के लिए आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है।
ओटीपी दर्ज करते ही आपका राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा और ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी। यही प्रक्रिया अपनाकर राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों की ई-केवाईसी भी करें।
जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराने का लक्ष्य रखा हैं। इस तिथि तक पलामू जिला के सभी शेष राशन कार्डधारी और उनके जुड़े सदस्य हर हाल में ई-केवाईसी करा लें, ताकि उनको नियमित रुप से राशन मिल सके। -प्रीति किस्कू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पलामू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।