Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KYC अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक डाउनलोड करा डेटा उड़ा रहा साइबर ठग गिरफ्तार, अगर नहीं रखते इन बातों का ध्यान...

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 06:46 PM (IST)

    सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से एक आरोपी राम बाबू मंडल को गिरफ्तार किया है। वह जामताड़ा के करमाटांड़ का रहने वाला है। उसके पास से पांच मोबाइल फोन व कांड से संबंधित डेटा बरामदगी हुई है।

    Hero Image
    केवाईसी अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक डाउनलोड करवाकर उड़ा रहा था डेटा, हुआ गिरफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, रांची: सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से एक आरोपी राम बाबू मंडल को गिरफ्तार किया है।

    वह जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को एक फर्जी लिंक का एसएमएस भेजा और उनसे लिंक डाउनलोड करवाकर उनके मोबाइल का डेटा उड़ाया।

    सीआईडी साइबर क्राइम पुलिस ने अपराधी को दबोचा

    छानबीन के बाद साइबर अपराध थाने की पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके पास से पांच मोबाइल फोन साइबर अपराध से संबंधित डेटा की बरामदगी हुई है। इसके बाद उसके विरुद्ध जामताड़ा थाने में 22 फरवरी को जालसाजी और साइबर अपराध से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवाईसी अपडेट के नाम पर खाता धारकों को मैसेज भेज ठगी को देता था अंजाम

    रांची के डोरंडा स्थित सीआईडी मुख्यालय में एसपी साइबर अपराध कार्तिक एस और डीएसपी नेहा बाला ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीआईडी को सूचना मिली कि साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर एचडीएफसी बैंक के केवाईसी अपडेट करने के लिए एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों को इंटरनेट बैंकिंग के फर्जी आवेदन से संबंधित लिंक का एसएमएस भेज रहे हैं।

    क्या होता था मैसेज में

    एसएमएस में लिखा रहता है कि उनका एचडीएफसी एकाउंट ब्लॉक हो गया है, इसके लिए पैन कार्ड अपडेट कराना होगा। साइबर अपराधी एक लिंक देते हैं कि उसे डाउनलोड कर पैनकार्ड अपडेट कराया जा सकता है।

    लिंक पर एक क्लिक से पूरा डेटा अपराधयों पास

    जब लोग आम सहायता के लिए उक्त लिंक पर क्लिक करते हैं तो एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग का फर्जी एप उनके फोन पर इंस्टाल हो जाता है। जैसे ही लोग उस एप को खोलते हैं, उनका डेटा साइबर अपराधियों तक पहुंच जाता है। इस एसएमएस की सूचना के बाद छानबीन कर सीआईडी ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    ऐसे अपराध से बचने का यह अपराएं तरीका

    किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से काल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें। किसी भी अज्ञात नंबर से आए एसएमएस में दिए गए अज्ञात या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। गूगल प्ले स्टोर का प्रयोग करने से पहले गूगल प्ले प्रोटेक्ट की सुविधा का प्रयोग करें तथा बैंक से संबंधित किसी भी एप्लिकेशन पर संदेह होने पर नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें।

    इन बातों का रखें ध्यान

    इंटरनेट सर्च इंजन, गूगल ऐड्स व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिए कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर भरोसा न करें। कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें। किसी भी अज्ञात व्यक्ति के भेजे गए अज्ञात लिंक या यूआरएल पर न क्लिक करें ना ही किसी अन्य नंबर पर फारवर्ड करें।

    इस नंबर पर करें कॉल

    बैंक के यूपीआई एप्लिकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के अधिकृत नंबर से ही मैसेज आता है। साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट साइबर क्राइम डाट जीओवी डॉट इन पर रिपोर्ट करें।