Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीकाकरण अभियान में रामगढ़ सदर प्रखंड अस्पताल को गोल्ड, जान‍िए- क‍िस ज‍िले को क्‍या म‍िला मेडल

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 10:37 AM (IST)

    Gold for Covid19 Vaccination Campaign कोविड टीकाकरण महाअभियान (Covid Vaccination Campaign) को बढ़ावा देने के लिए झारखंड स्वास्थ्य विभाग (Jharkhand Health Department) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) द्वारा रामगढ़ सदर प्रखंड अस्पताल (Ramgarh Sadar Block Hospital) ने गोल्ड (Gold) हासिल किया है।

    Hero Image
    Gold for Covid19 Vaccination Campaign : टीकाकरण महाअभियान में रामगढ़ सदर प्रखंड अस्पताल को गोल्ड

    रामगढ़, जागरण संवाददाता। Gold for Covid19 Vaccination Campaign : कोविड टीकाकरण महाअभियान (Covid Vaccination Campaign) को बढ़ावा देने के लिए झारखंड स्वास्थ्य विभाग (Jharkhand Health Department) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान के दूसरे सप्ताह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रामगढ़ सदर प्रखंड अस्पताल (Ramgarh Sadar Block Hospital) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड (Gold) हासिल किया है। 107 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण (Vaccination) के लक्ष्य को पार कर अस्पताल (Hospital) ने यह उपलब्धि हासिल की है। आंकड़ों की बात करें तो इस अवधि में यहां ढाई लाख के करीब लोगों को टीके की पहली डोज ( First Dose) और दूसरी डोज (Second Dose) लग चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएचसी बाधमारा (धनबाद) को सिल्वर, सीएचसी निरसा (धनबाद) को कांस्य देकर सम्मानित

    वहीं, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर सीएचसी बाधमारा (धनबाद) को सिल्वर तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर सीएचसी निरसा (धनबाद) को कांस्य देकर सम्मानित किया गया है। महाअभियान के दूसरे सप्ताह में चौथा स्थान सदर अस्पताल चतरा, पांचवां राजमहल (साहिबगंज), छठा सदर अस्पताल गढ़वा, सातवां धनबाद तथा आठवां स्थान हंटरगंज (चतरा)अस्पताल ने प्राप्त किया है।

    शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का काम पूरा करने का किया आह्वïान

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों की सूची जारी करते हुए झारखंड के सभी प्रखंडों के अस्पतालों को शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का काम पूरा करने का आह्वïान किया है।

    सहयोग से जोर-शोर से लगी है अस्पताल की टीम

    सदर प्रखंड अस्पताल रामगढ़़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. स्वराज के अनुसार उपायुक्त के मार्गदर्शन में रामगढ़ सदर प्रखंड अस्पताल की टीम एएनएम, सहिया के सहयोग से जोर-शोर से लगी है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है।