Jharkhand News: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पहले दीक्षा समारोह में 15 स्टूडेंटस को मिला गोल्ड मेडल
Jharkhand News दीक्षा समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति पीआरके नायडू ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं इसी के बदौलत सफलता मिलेगी। वर्ष 2016 से 2020 तक के सत्र के 549 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई है। वहीं 15 स्टूडेंटस को गोल्ड मेडल दिया गया।

रांची, जासं। Jharkhand Raksha Shakti University झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पहला दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुलपति पीआरके नायडू ने की। विवि के पहले दीक्षा समारोह में कुल 15 छात्र छात्राओं को 09 विभिन्न कोर्सेस के लिए गोल्ड मेडल दिया गया। समारोह में 2016 से लेकर 2020 तक के सत्र के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। जिसमें कुल छात्रों की संख्या 549 रही।
परिश्रम का कोई विकल्प नहीं
दीक्षा समारोह को संबोधित करते कुलपति पीआरके नायडू ने कहा कि यह हम सबों के लिए गर्व का समय है कि यहां के इतने सारे बच्चों को गोल्ड मेडल और डिग्रियां मिल रहीं हैं। यहां से डिग्री मिल जाने के बाद पढ़ाई का सफर जारी रखना होगा। ताकि हमारा और विवि का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर लहरा सके। आज हमें नई पहचान बनाने का अवसर मिला है। यहां से पास आउट होने के बाद और भी मंजिल तय करना बाकी है। कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलेगी क्योंकि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। ईमानदारी से आगे बढ़ना होगा और यह तभी संभव है जब हमें अपना विजन पता होगा। 40 साल पहले मैं भी आपकी तरह ही था लेकिन लगातार संघर्ष करता गया और आज आपको मेडल देने के लायक बना सका। आज बच्चे हायर स्टडी की ओर न जाकर शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं। मास्टर्स डिग्री करने के बाद पीएचडी में जरूर रजिस्ट्रेशन कराएं। हायर स्टडी में बहुत संभावनाएं हैं।
बेहद उत्साहित दिखी प्रेरणा राज
अपने पहले प्रयास में विवि के 2016-19 बैच की प्रेरणा राज डिग्री मिलने से बेहद उत्साहित दिखी। दरअसल उनका चयन अमेरिका के बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में बतौर कंसलटेंट हुआ है। इस विवि से फॉरेंसिक साइंस से स्नातक करने के बाद प्रेरणा आईआईएम कोलकाता से एमबीए की। इसके बाद प्रेरणा का चयन पहली बार में ही बीसीजी ग्रुप में हुआ। उनकी सफलता पर कुलपति ने भी उन्हें बधाई दी। साथ ही बाकी छात्र छात्राओं को भी सतत प्रयास करते रहने की सलाह दी।
इन्हें मिला गोल्ड
विवि के आदर्श रॉय, नाजनीन अफरोज, निधि कुमारी, संदीप कुमार, हरीश महतो, जय प्रताप कुमार, रितेश कुमार तिवारी, साकेत कुमार, शानू कुमार, विनीत कुमार, अभिषेक कुमार, अनुराग दीप, दरक्षण सिद्दीकी, शबीना फातमी और संजीदा शबनम का नाम गोल्ड मेडलिस्ट में शामिल है।
9 कोर्स की होती है पढ़ाई
फिलहाल झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में कुल 9 कोर्स की पढ़ाई हो रही है। जिसमें एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट, बीएससी ऑनर्स इन फॉरेंसिक साइंस, बीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी, बीबीए इन सिक्योरिटी मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन पुलिस साइंस और सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस के कोर्स शामिल हैं। इसके लिए 380 सीटें निर्धारित की गई है। दीक्षांत समारोह में इन्हीं कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को डिग्री दी गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।