Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Rail DG अजय कुमार सिंह बने पुलिस हाउसिंग के प्रबंध निदेशक...

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 09:37 PM (IST)

    Jharkhand Rail DG अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्‍हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड रांची का अध्यक्ष सह प ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand Rail DG अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Rail DG अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रेल झारखंड के डीजी अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड रांची का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 एएनएम को मिली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी

    मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय परिसर में 10 एएनएम (कोरोना वारियर्स) के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा यूएनडीपी के संयुक्त प्रयास से आज यह कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सीएसआर फंड के तहत हेल्थ वर्कर्स के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वितरण किया जाना एक सराहनीय कदम है।

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर फंड के तहत नामकुम प्रखंड के 13 गांव में एजुकेशन, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। साथ ही नामकुम प्रखंड के 13 गांव में "जोहार चिकित्सालय  मोबाइल मेडिकल यूनिट" की सुविधा आम लोगों को दी जा रही है। इसके तहत डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा नि:शुल्क आम लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाता है।

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड के तहत आज नामकुम प्रखंड के 09 एएनएम तथा रांची सदर की 01 एएनएम कुल 10 एएनएम को मुख्यमंत्री के कर कमलों से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान किया गया। मौके पर रांची के उपायुक्त श्री छवि रंजन, उप विकास आयुक्त रांची श्री अनन्य मित्तल, रांची एयरपोर्ट निदेशक श्री विनोद शर्मा, यूएनडीपी के परियोजना पदाधिकारी श्री संदीप साहू एवं श्री उत्तम कुमार उपस्थित थे।