Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC APP Exam: 14 सेंटरों पर ली जा रही सहायक लोक अभियोजक परीक्षा

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 10:17 AM (IST)

    JPSC Recruitment for 143 Assistant Public Prosecutors. जेपीएससी की ओर से 2018 में 143 एपीपी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था। यह नियुक्ति छह साल बाद हो रही है।

    JPSC APP Exam: 14 सेंटरों पर ली जा रही सहायक लोक अभियोजक परीक्षा

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। JPSC APP Examination - जेपीएससी की सहायक लोक अभियोजक की परीक्षा रविवार को रांची के 14 परीक्षाकेंद्रों पर ली जा रही है। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था की गई है। प्रथम पाली की परीक्षा 10: 30 बजे से 12: 30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक होगी।  स्‍वच्‍छ आैर पारदर्शी माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर पुख्‍ता प्रशासनिक तैयारियाें के तहत जोनल व स्टैटिक मजिस्‍ट्रेट की नियुक्ति भी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जोनल दंडाधिकारी को दो या दो से अधिक परीक्षाकेंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, 14 स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि, दो सौ से अधिक पुलिस बल व 20 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों को भी शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इसके अलावा पांच दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है। जोनल दंडाधिकारियों के अलावा स्टैटिक दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

    बीते दिन राज्य में एपीपी नियुक्ति की परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. एसएन पाठक की अदालत ने उम्र सीमा कम करने की मांग वाली पांडेय शिशिरकांत शर्मा की याचिका को खारिज कर दिया था। तब अदालत ने कहा था कि यह सरकार का नीतिगत मामला है और हाई कोर्ट इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। बता दें कि  जेपीएससी की ओर से 2018 में 143 एपीपी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था। यह नियुक्ति छह साल बाद हो रही है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप