Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में बंद होंगे 25 निजी स्कूल, UDISE Plus में आंकड़ों की जानकारी न देने पर हो रही केंद्र की कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 06:05 PM (IST)

    झारखंड में एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडायस प्लस) में आंकड़े संकलित नहीं करनेवाले निजी स्कूल बंद होंगे। केंद्र के निर्देश पर राज्य के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है। इसे लेकर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।

    Hero Image
    झारखंड में बंद होंगे UDISE Plus में आंकड़ों की जानकारी न देने वाले निजी स्कूल, केंद्र ने जारी किए आदेश

    राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड में एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडायस प्लस) में आंकड़े संकलित नहीं करनेवाले निजी स्कूल बंद होंगे।

    केंद्र के निर्देश पर राज्य के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है। इसे लेकर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।

    शिक्षा सचिव ने केंद्र के निर्देश की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि ऐसे स्कूलों से 20 जून तक यूडायस प्लस के लिए छात्र सहित आवश्यक आंकड़ा ई विद्यावाहिनी पोर्टल में संकलित कराएं अन्यथा उन स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 स्कूल होंगे बंद

    इधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 25 निजी स्कूलों को चिह्नित करते हुए उन्हें बंद करने के निर्देश राज्य सरकार को दिये हैं।

    इन स्कूलों ने अबतक यूडायस प्लस के तहत अपने आंकड़ों की जानकारी नहीं दी। बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पहले भी ऐसे स्कूलों को चेतावनी दी है।

    कॉलेजों को भी मिली चेतावनी

    पूर्व में विभाग ने हर हाल में 13 मई तक आंकड़ों का संकलन करने का आदेश दिया था। वित्त रहित स्कूलों एवं कॉलेजों को भी इसे लेकर चेतावनी दी गई है।

    झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने भी ऐसे सभी वित्त रहित स्कूलों एवं कालेजों को हर हाल में 13 मई तक यूडायस कोड उपलब्ध कराने को कहा था।

    इस अवधि तक यूडायस कोड उपलब्ध नहीं करानेवाले स्कूलों एवं कॉलेजों की मान्यता या स्थापना अनुमति आदेश वापस लेने की चेतावनी भी दी गई है।

    इन स्कूलों को बंद करने का मिला आदेश

    • जीएसवीएम स्कूल, चेहल, जयनगर, कोडरमा
    • शारदा स्कूल, मंडुआटांड़, कोडरमा
    • ग्लोबल स्कूल आफ इंडिया, धनबाद
    • गोस्सनर हाई स्कूल, अमागांव, गुमला
    • सरस्वती शिशु मंदिर, टेंगरिया, पालकोट, गुमला
    • सरस्वती शिशु मंदिर, हाफू, कामडारा, गुमला
    • कार्तिक उरांव पब्लिक स्कूल, फोरी, गुमला
    • शहीद बख्तर शिशु निकेतन, गुमला
    • रैनियार बाल मंदिर, गुमला
    • हाेली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, गुमला
    • सरस्वती शिशु मंदिर, कलिगा, गुमला
    • शिशु मंदिर, नवाटोली, अरमाई, गुमला
    • संत माइकल पब्लिक स्कूल, टारी, गुमला
    • जानकी भगत पब्लिक सकूल, करौंधी, गुमला
    • ज्ञानदीप सर्वोदय स्कूल, फुलवारीटोली, गुमला
    • गुड सेफर्ड स्कूल, फुलवारीटोली, गुमला
    • स्वामी विवेकानंद पब्लिक, कुम्हरिया, गुमला
    • आदित्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, घाघरा, गुमला
    • इंग्लिश मीडियम, सरांगो, घाघरा, गुमला
    • सरस्वती शिशु बालनिकेतन, केदली, घाघरा, गुमला
    • डा. भुनेश्वर अनुज हाई स्कूल, खंभिया, घाघरा, गुमला
    • सुकरु भगत चिल्ड्रेन एकेडमी, बरवाटोली, घाघरा, गुमला
    • शेरान मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रनिया, खूंटी
    • उत्तम पब्लिक स्कूल, दुलमी, रामगढ़
    • श्रद्धानंद हाई स्कूल, मांडू, रामगढ़।

    क्या है यूडायस प्लस?

    यूडायस प्लस भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का एक पोर्टल है जिसमें सभी श्रेणी के स्कूलों को अपने छात्रों, शिक्षकों तथा उपलब्ध आधारभूत सरंचनाओं की जानकारी देना अनिवार्य है। यह प्रतिवर्ष अपडेट भी होता है।

    इसे लेकर सभी स्कूलों को यूडायस कोड उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि, कई निजी स्कूलों ने अभी तक यह कोड नहीं लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय प्रतिवर्ष यूडायस प्लस के आंकड़े भी जारी करते हैं।