Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: महुआ माजी से क्यों नाराज दिखें सांसद संजय सेठ?

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 01:36 PM (IST)

    Jharkhand Political News रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ झारखंड की राज्यसभा सांसद महुआ माजी पर नाराज दिखें। यह घटना उस वक्त की है जब संजय सेठ राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर आधार सुविधा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

    Hero Image
    Jharkhand Political News: महुआ माजी से नाराज दिखें सांसद संजय सेठ।

    रांची, जासं। Jharkhand Political News हटिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आधार सुविधा केंद्र के उद्घाटन के दौरान रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ नाराज और उखड़े हुए दिखे। उनकी नाराजगी थी कि जब कार्यक्रम की तिथि और समय निर्धारित है, तो भला वह इसके लिए किसी का इंतजार क्यों करें। क्या आने वाले की इसकी जानकारी नहीं थी। यहां तक कार्यक्रम शुरू होने के पहले जाने के लिए भी तैयार हो गए। बाद में मान मनौव्वल के बाद उन्हें रोका गया। इस दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी डीआरएम प्रदीप गुप्ता से हटिया स्टेशन पर कर रहे थे, जहां थोड़ी देर में आधार सुविधा केंद्र का उद्घाटन होना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस कार्यक्रम में सांसद (राज्य सभा) महुआ माजी एवं हटिया विधान सभा क्षेत्र के विधायक नवीन जयसवाल को भी शिरकत करना था। लेकिन, महुआ माजी समय पर नहीं पहुंची थी और उनके आने के लिए लगातार इंतजार किया जा रहा था। पूछे जाने पर पदाधिकारी द्वारा बताया जा रहा था कि वह बिरसा चौक पर हैं। मगर, बिरसा चौक से भी हटिया स्टेशन तक आने में भी विलंब हो गया था। महुआ माजी के आने के बाद संयुक्त रूप से सभी आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया।

    आधार सुविधा केंद्र द्वारा नागरिक आधार कार्ड संबन्धित कार्य जैसे नया आधार कार्ड बनाना, यदि आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो उसे सुधार करवाना आदि कार्य निर्धारित शुल्क देकर करवा सकते हैं। हटिया रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वाले नागरिकों तथा यात्रियों को इस आधार सुविधा केंद्र से विशेष लाभ होगा तथा समय की बचत होगी।

    इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ देवराज बनर्जी तथा आधार कार्यालय, रांची की ओर से डिप्टी डायरेक्टर जयवर्धन कुमार, अनुपम भारती, सौरभ कुमार एवं अन्य हटिया स्टेशन पर उपस्थित थे।