Pankaj Mishra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के बाद छोड़ा
Jharkhand Politics मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। साहिबगंज के बड़हरवा में टेंडर विवाद के बाद मनी लांड्रिंग के तहत ईडी ने शुक्रवार को पंकज मिश्रा उनके सहयोगियों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Politics मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। उनके करीबियों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बाबा आज साहिबगंज वापस आ रहे हैं। बता दें कि साहिबगंज के बड़हरवा में टेंडर विवाद के बाद मनी लांड्रिंग के तहत पूरे मामले का अनुसंधान कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उनके सहयोगी व पत्थर व्यवसायियों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये ठिकाने संताल के जिलों से ही संबंधित हैं। इस छापेमारी में ईडी को साहिबगंज स्थित पंकज मिश्रा के सहयोगी व्यवसायी के ठिकाने से दो करोड़ रुपये से अधिक नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये रुपये पंकज मिश्रा के करीबी पत्थर व्यवसायी के साहिबगंज स्थित आवास से बरामद किए गए हैं।
भाजपा के सांसद ने पांच करोड़ से अधिक रुपयों की बरामदगी का किया दावा
हालांकि, गोड्डा से भाजपा के सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के ठिकाने से पांच करोड़ से अधिक रुपयों की बरामदगी का दावा किया है। इसके अलावा इस पूरी छापेमारी में ईडी को करोड़ों के लेन-देन व जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है।
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग से हिरासत में लिया गया पंकज मिश्रा
विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग से हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की गई। शुक्रवार को देर शाम तक ईडी की छापेमारी जारी रही। बताया जा रहा है कि पंकज मिश्रा तीन-चार दिन पहले ही साहिबगंज से बाहर निकले थे।
इनसे संबंधित हैं सभी 20 ठिकाने
ईडी ने जिन 20 ठिकानों पर छापेमारी की, ये ठिकाने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का आवास, कार्यालय, पत्थर कारोबारी बेदू खुडानिया, गंगा नदी पर जहाज संचालक दाहू यादव के शोभनपुर भट्ठा व बंगाली टोला के व्हाइट हाउस, छोटू यादव के जयप्रकाश नगर, कन्हैया खुडानिया के चौक बाजार व भरतिया कालोनी, साहिबगंज के जेवर कारोबारी संजय दीवान के चौक बाजार, टिंकल भगत, पतरू सिंह राजीव कुमार व राजू भगत के मिर्जा चौकी, भगवान भगत, भावेश भगत, कृष्णा साह, सुब्रतो पाल के बरहड़वा, सोनू सिंह के राजमहल व निमाय सील के बरहेट स्थित आवास शामिल हैं। दाहू यादव साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर जहाज का संचालन करते हैं। संजय दीवान की आभूषण की दुकान चलाते हैं।
ईडी ने कल सुबह पांच बजे दी थी दबिश
ईडी की टीम एक दिन पहले ही अलग-अलग टुकड़ी में संताल के क्षेत्र में पहुंच गई थी। सीआरपीएफ के महिला व पुरुष जवानों को यह सूचना नहीं दी गई थी छापेमारी करनी है। उन्हें बंगाल, बिहार व दूसरे राज्यों के आए ईडी के अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों में बिठाया और सुबह पांच बजे एक साथ सभी ठिकानों पर दबिश दी। इसके बाद छानबीन शुरू हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।