Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: सरयू राय, निशिकांत दूबे के ट्वीट ने मचाई खलबली... IAS पूजा सिंघल एपिसोड में नया खुलासा...

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 09:55 PM (IST)

    Jharkhand Politics भ्रष्‍टाचार की संगीन आरोपों से घिरी झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल और मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बंसत सोरेन पर पूर्व मंत्री सरयू र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand Politics: आइएएस पूजा सिंघल पर ईडी की छापेमारी के बाद झारखंड में सियासत गर्म है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Politics भ्रष्‍टाचार की संगीन आरोपाें में घिरी झारखंड की सीनियर आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में आज पूर्व मंत्री सरयू राय भी कूद गए हैं। दो दिनों की ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, कड़ी पूछताछ और पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा की संभावित गिरफ्तारी के बीच सरयू और भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने नया बम फोड़ा है। पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से चल रही ईडी की पूछताछ के बीच विधायक सरयू राय का ट्ववीट काफी चर्चा में है। इस बार उन्‍होंने सीएम हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश को टैग कर खास जानकारी दी। सरयू ने सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन के बारे में भी चौंकाने वाली जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरयू राय ने लिखा है कि अवैध 19 करोड़ रुपये के मालिक सुमन कुमार ने कुछ समय पहले पूजा सिंघल - अभिषेक झा के सीए का काम छोड़ दिया था। तबसे अब तक कौन सीए इनका वित्त प्रबंधन देख रहे हैं, इन पर भी केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजरें इनायत हो तो पूजा सिंघल प्रकरण के नए आयाम सामने आ सकते हैं, नए खुलासे हो सकते हैं। सरयू राय के इस ट्वीट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सियासी तपिश बढ़ गई है। सरयू राय झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के नजदीकी माने जाते हैं।

    सरयू राय का दूसरा ट्वीट भी खासा चर्चा में रहा। राय ने झारखंड के मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन को लेकर भी सीधी टिप्पणी की है। अपने ट्वीट में राय ने लिखा है कि विधायक बसंत सोरेन पर लगे आरोपों में दम है। आरोपों की विवेचना की है, इस बारे में रेलवे के वाणिज्यिक प्रभाग से भी जानकारी ली है। इनके खनन, व्यवसाय, परिवहन में अनियमितता के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। नियमानुसार अवैध साबित आमदनी की वापसी, विधायक की आयोग्यता, आपराधिक मुकदमा दर्ज हो सकता है।

    निशिकांत दूबे के ट्वीट से सियासी भूचाल

    इधर भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के एक ट्वीट से झारखंड की सियासत में भूचाल आ गया है। निशिकांत ने लिखा- जानकारी के अनुसार झारखंड के बहुचर्चित दलाल व दलालों के दलाल प्रेम भइया को भी ने ईडी और आयकर विभाग ने बुलाने का फैसला किया है। इससे पहले निशिकांत दूबे ने पूजा सिंघल मामले में भी एक-से -बढ़कर एक ट्वीट किए थे। कुछ दिन पहले भी निशिकांत दूबे ने सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते शकुनि के रूप में उदृत करते हुए किसी प्रेम, पूजा, चाैबे, कुमार पर निशाना साधा था।