मानहानि मुकदमे में कोर्ट का आदेश आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने निकाला संकल्प मार्च, PM मोदी को बताया तानाशाह
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में कोर्ट का आदेश आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने संकल्प मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं और इसीलिए तानाशाह घबराया है।