Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Police Promotion: राज्य पुलिस सेवा के 28 डीएसपी का आइपीएस संवर्ग में होगी प्रोन्नति... लिस्ट यहां देखें...

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 11:37 AM (IST)

    Jharkhand Police Promotion झारखंड में बहुत जल्द ही राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति होनी है। इसके लिए राज्य सरकार ने अब तक 28 डीएसपी के नाम का चयन किया है जिनकी सूची यूपीएससी को भेजी जानी है। लिस्ट यहां देखें...

    Hero Image
    Jharkhand Police Promotion: झारखंड में राज्य पुलिस सेवा के 28 डीएसपी का आइपीएस संवर्ग में होगी प्रोन्नति।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Police Promotion झारखंड में बहुत जल्द ही राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति होनी है। इसके लिए राज्य सरकार ने अब तक 28 डीएसपी के नाम का चयन किया है, जिनकी सूची यूपीएससी को भेजी जानी है। राज्य में प्रोन्नति से भरे जाने वाले आइपीएस संवर्ग में 25 पद रिक्त हैं, जिसे भरने की कवायद तेज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की गाइडलाइंस है कि जितनी रिक्ति होती है, उसके तीन गुना अधिक नाम यूपीएससी को भेजे जाते हैं। रिक्तियां 25 है जो नियमत: 75 नाम यूपीएससी को भेजे जाने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने सभी मानकों के अनुसार सिर्फ 28 डीएसपी को ही प्रोन्नति योग्य पाया है, जिनकी सूची तैयार की गई है। इस सूची में भी फेरबदल की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

    वर्ष 2016 से लटका है प्रोन्नति का मामला

    डीएसपी से आइपीएस में प्रोन्नति का मामला वर्ष 2016 से लटका हुआ है। बताया जा रहा था कि द्वितीय जेपीएससी के दो, तृतीय जेपीएससी के 38 व खेल कोटा से प्रोन्नत दो डीएसपी यानी कुल 42 डीएसपी आइपीएस में प्रोन्नति के योग्य हैं, जिनपर विचार किया जा रहा है, लेकिन नई सूची में सिर्फ 28 डीएसपी का ही नाम है। तृतीय जेपीएससी के 38 डीएसपी भी साढ़े ग्यारह साल की सेवा कर चुके हैं। जबकि, डीएसपी से आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए डीएसपी संवर्ग में आठ साल की सेवा देना अनिवार्य है।

    इस तरह ये डीएसपी एक जनवरी 2019 से ही आइपीएस संवर्ग के लिए योग्य बने बैठे हैं। झारखंड में राज्य पुलिस सेवा से प्रोन्नत आइपीएस अधिकारियों का कुल 45 पद है। वर्ष 2016 के बाद अब तक किसी को आइपीएस में प्रोन्नति नहीं मिली। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 से अब तक राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस में प्रोन्नत 25 अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर नए डीएसपी को अब तक आइपीएस में प्रोन्नति नहीं मिल सकी है।

    ये हैं डीएसपी, जिनका नाम यूपीएससी को भेजी जानी वाली सूची में है

    सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डा. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार व रोशन गुड़िया।