Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Petrol Subsidy: झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन की रफ्तार धीमी, ऐसा क्यों हो रहा है, जानें...

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 07:39 AM (IST)

    Jharkhand Petrol Subsidy Registration झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी योजना रजिस्ट्रेशन के वर्तमान आंकड़ों की बात करें तो जनवरी में 145197 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन सरकार की अधिकृत वेबसाइट और एप पर कराया है। फरवरी माह के पिछले आठ दिनों में लगभग 35 हजार लोग इसमें और जुड़े हैं।

    Hero Image
    Jharkhand Petrol Subsidy Registration: झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन की रफ्तार धीमी

    रांची, (राज्य ब्यूरो)। Jharkhand Petrol Subsidy Registration पेट्रोल सब्सिडी का लाभ देने के लिए झारखंड सरकार को मोटरसाइकिल रखने वाले राशनकार्डधारी ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल सब्सिडी के लिए झारखंड के सभी जिलों में कराए जा रहे रजिस्ट्रेशन के आंकड़े कुछ ऐसा ही बता रहे हैं। यह आंकड़ा अभी दो लाख से नीचे है, जबकि लाभुकों की अनुमानित संख्या 20 लाख से अधिक बताई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड सरकार ने दो पहिया रखने वाले ऐसे सभी राशनकार्ड धारियों को 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। अधिकतम 10 लीटर के लिए दी जाने वाली सब्सिडी से जुड़ी इस अहम योजना को गणतंत्र दिवस को दुमका से लांच किया गया था, जिसकी देश भर में काफी सराहना हुई थी। हालांकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इससे पूर्व ही शुरू कर दी गई थी।

    रजिस्ट्रेशन के वर्तमान आंकड़े

    रजिस्ट्रेशन के वर्तमान आंकड़ों की बात करें तो जनवरी में पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए 1,45,197 लोगों ने अपना निबंधन सरकार की अधिकृत वेबसाइट और एप पर कराया है। फरवरी माह के पिछले आठ दिनों में लगभग 35 हजार लोग इसमें और जुड़े हैं। यह आंकड़ा फिलहाल 1.81 लाख के करीब है।

    निबंधन की सुस्त गति से खाद्य आपूर्ति विभाग भी अनजान नहीं है। विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को निबंधन की गति तेज करने का निर्देश दिया गया है। 26 जनवरी को यह योजना लांच हुई थी। उस वक्त कहा गया था कि इस योजना का लाभ 20 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। और इनके खाते में प्रति माह 250 रुपये की राशि भेजी जाएगी।

    कहां हैं पेंच

    झारखंड सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी का लाभ देने के लिए कुछ मानक तय किए हैं। इन मानकों के तहत लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास राशनकार्ड हैं और वह राशन कार्ड आधार से जुड़ा है। उनका बैंक खाता भी आधार से जुड़ा होना चाहिए वह भी मोबाइल नंबर के साथ। झारखंड के तमाम लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने ऐसा नहीं कराया है। इसके अलावा लाभुकों की संख्या को लेकर भी संशय की स्थिति हैं। कहा यह भी जा रहा है कि लाभुकों की संख्या उतनी है ही नहीं, जितना अनुमान लगाया गया था।

    गूगल प्ले स्टोर पर आया सीएम सपोर्ट एप

    पेट्रोल सब्सिडी योजना का निबंधन अब लाभुक गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है। सीएम-सपोर्ट एप के अब तक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध न होने के कारण रजिस्ट्रेशन की गति सुस्त बताई जा रही थी। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग की ई-आरसीएमएस वेबसाइट और सीएम-सपोर्ट एप के एपीके वर्जन से ही निबंधन की प्रक्रिया की जा रही थी।