Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Paper Leak: 'इसमें हमारा क्या कसूर', परीक्षा देना है जरूर; जब छात्रा ने शिक्षक से लगाई गुहार

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 12:16 PM (IST)

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने पेपर लीक के बाद मैट्रिक की हिंदी और साइंस की परीक्षा रद कर दी है। यह फैसला पेपर लीक होने के कारण लिया गया है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। जैक बोर्ड के उच्च पदस्थों ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि पेपर लीक के बाद छात्र-छात्राओं का दर्द छलक उठा है। सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    Hero Image
    झारखंड में पेपर लीक को लेकर छलका छात्रा का दर्द (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक की हिंदी और साइंस की परीक्षा रद कर दी है। इसकी सूचना काउंसिल के सचिव ने 20 फरवरी को जारी कर दी है। इसकी जानकारी परीक्षा से संबंधित सभी छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित प्राचार्यों, केंद्राधीक्षकों एवं पदाधिकारियों को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी सूचना में कहा गया इंटरनेट मीडिया में वायरल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर 18 फरवरी को प्रथम पाली में हुई हिंदी (कोर्स ए और बी) और 20 फरवरी को प्रथम पाली में हुई साइंस विषय की परीक्षा रद कर दी गई।

    उक्त विषयों की पुनर्परीक्षा के आयोजन की तिथि संबंधी सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। जैक बोर्ड के उच्च पदस्थों द्वारा जारी सूचना के बाद परीक्षार्थियों में जहां निराशा है वहीं उन्होंने एकस्वर में कहा कि इसमें हमारा क्या कसूर है, इसके बाद भी हमलोग दोनों विषयों की परीक्षा पूरे उत्साह के साथ देंगे।

    बताया जा रहा है कि पेपर लीक करने के लिए क्यूआर कोड और पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया था। सेटर ने प्रश्नपत्र के लिए 350 रुपये की मांग की थी।

    परीक्षार्थियों ने ये कहा 

    परीक्षा की तिथि तय होते ही तैयारी में जुट गए थे लेकिन समाज के ही कुछ असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से प्रश्न पत्र लीक कर दिया गया। अब दोबारा परिश्रम करना होगा।- रिया कुमारी, परीक्षार्थी।

    प्रश्न पत्र लीक मामले में लापरवाही किसी की भी हो लेकिन नुकसान तो हमारा ही है। हमलोग दोबारा पूरे उत्साह और तैयारी के साथ दोनों विषयों की परीक्षा देंगे।-  प्रिया कुमारी, परीक्षार्थी।

    लापरवाही कोई करे और खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद भी हमारे हौसले बुलंद हैं और दोबारा तैयारी कर परीक्षा देंगे।-नाजिया, परीक्षार्थी।

    दो विषयों की परीक्षा रद किए जाने से हमारी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम दोबारा पूरे उत्साह और दमखम के साथ परीक्षा देंगे।- निशांत, परीक्षार्थी।

    प्रश्न पत्र लीक होने से हमारा सेशन लेट होने की संभावना है। अन्य राज्यों में ऐसी समस्याएं नहीं आती हैं जबकि हमारे राज्य में यह आम बात हो गई है।- सोहाना परवीन, परीक्षार्थी।

    परीक्षा की तैयारी करने के बाद ही परीक्षा केंद्र तक आते हैं लेकिन हमारी संवेदनाओं का ख्याल नहीं रखा जाता है। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। - मनतसा खान, परीक्षार्थी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Science Paper Leak: झारखंड में 10वीं का साइंस और हिंदी का पेपर लीक, पूरे राज्य में रद हुई परीक्षा

    Jharkhand News: आदित्यपुर थाना पुलिस को मिली कामयाबी, हत्या और लूट के दो मामलों में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    comedy show banner