Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज से नामांकन शुरू
Jharkhand Panchayat Chunav झारखंड पंचायत चुनाव में अंतिम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज से कैंडिडेट नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रपत्र दोपहर बाद 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। इस दौर में 159 जिला परिषद 1587 पंचायत समिति सदस्य 1299 मुखिया चुने जाएंगे।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Panchayat Chunav राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौथे एवं अंतिम दौर की सीटों पर भी मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। इस चरण में कुल 18,920 सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें 159 जिला परिषद, 1,587 पंचायत समिति के सदस्य, 1,299 मुखिया तथा 15,875 ग्राम पंचायत सदस्य की सीटें शामिल हैं। बता दें कि अंतिम चरण में सबसे अधिक सीटों के लिए मतदान होगा। इन सीटों के लिए शनिवार से नामांकन शुरू होगा।
झारखंड में अब दो ही जिले में कालाजार के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें दुमका और पाकुड़ शामिल हैं। दुमका के दो जिले जामा और काठीकुंड तथा पाकुड़ के तीन जिले लिट्टीपाड़ा, आमरापाड़ा तथा हिरणपुर में ही इसके मरीज मिल रहे हैं, जबकि पहले संताल के दो अन्य जिले साहिबगंज और गोड्डा में भी इसके मामले सामने आते थे। शुक्रवार को रांची में शुरू हुई दो दिवसीय समीक्षा बैठक में यह बातें सामने आईं।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2021 में कालाजार के केस में 79 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2017 में कुल 1,353 केस मिले थे, जो वर्ष 2021 में घटकर 279 हो गए। इसी तरह, वर्ष 2021 के मार्च तक की तुलना में इस वर्ष मार्च तक मिले केस में 48 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2021 में मार्च तक 86 केस मिले थे, जबकि इस साल महज 45 केस मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।