Move to Jagran APP

Jharkhand Panchayat Chunav RESULT: झारखंड पंचायत चुनाव में 39% सीटों पर निर्विरोध जीते उम्मीदवार, देखें Details

Jharkhand Panchayat Chunav RESULT झारखंड पंचायत चुनाव में अबतक 39 प्रतिशत सीटों पर उम्‍मीदवार निर्विरोध जीते हैं। राज्‍य निर्वाचन आयोग से प्राप्‍त आंकड़ों को देखें तो 44781 सीटों में 17274 सीटों पर एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन किया था।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 07:27 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 10:05 PM (IST)
Jharkhand Panchayat Chunav RESULT: झारखंड पंचायत चुनाव में 39% सीटों पर निर्विरोध जीते उम्मीदवार, देखें Details
Jharkhand Panchayat Chunav RESULT: झारखंड पंचायत चुनाव में अबतक 39 प्रतिशत सीटों पर उम्‍मीदवार निर्विरोध जीते हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Panchayat Chunav Result राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। स्थिति यह है कि तीसरे चरण की 15,376 सीटों में 5,950 सीटों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस तरह, तीन चरणों में लगभग 39 प्रतिशत सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। प्रथम तीन चरणों में कुल 44,781 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन 17,274 सीटों पर एक-एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन किए जाने से संबंधित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचन घोषित कर दिया गया।

loksabha election banner

जिन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है उनमें सबसे अधिक सीटें वार्ड सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों की है। मुखिया तथा जिला परिषद सदस्य के लिए गिने-चुने सीटों पर ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ। बताया जाता है कि वार्ड सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों की वित्तीय शक्तियां नहीं के बराबर होने के कारण इन सीटों पर चुनाव लड़ने में लोग रुचि नहीं लेते। इधर, तीसरे चरण में जिन 5,950 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, उनमें वार्ड सदस्य के 5,826, मुखिया के 01, पंचायत समिति सदस्य के 122 तथा जिला परिषद सदस्य के एक सीट शामिल हैं।

वहीं, वार्ड सदस्य की 715, मुखिया तथा पंचायत समिति की तीन-तीन तथा जिला परिषद सदस्य की एक सीट पर या तो शून्य नामांकन हुआ या वहां चुनाव रद कर दिया गया। बता दें कि पहले चरण में भी 6,231 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इनमें 6,085 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 140 पंचायत समिति के सदस्य के अलावा चार मुखिया तथा दो जिला परिषद सदस्य भी शामिल थे।

इसी तरह, दूसरे चरण में भी 5,093 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें वार्ड सदस्य के 4,975 मुखिया के छह, पंचायत समिति सदस्य के 111 तथा जिला परिषद सदस्य के एक उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरी तरफ, पहले चरण में 707, दूसरे चरण में 526 सीटों तथा तीसरे चरण में 722 सीटों पर कोई नामांकन भी नहीं हुआ। इस तरह, अबतक 1,955 सीटों अर्थात तीन चरणों की कुल सीटों में लगभग चार प्रतिशत सीटों पर कोई नामांकन नहीं हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग को इन सीटों पर उपचुनाव कराना होगा।

कितनी सीट पर नामांकन शून्य, कितनी पर निर्विरोध निर्वाचन

पद - कुल सीट- शून्य नामांकन - निर्विरोध निर्वाचन

पहला चरण

  1. वार्ड सदस्य 14,079 691 6,085
  2. मुखिया 1,127 06 04
  3. पंचायत समिति सदस्य 1,405 09 140
  4. जिला परिषद सदस्य 146 01 02

दूसरा चरण

  1. वार्ड सदस्य 10,614 516 4,975
  2. मुखिया 872 00 06
  3. पंचायत समिति सदस्य 1,059 10 111
  4. जिला परिषद सदस्य 103 00 01

तीसरा चरण

  1. वार्ड सदस्य 12,911 715 5,826
  2. मुखिया 1047 03 01
  3. पंचायत समिति सदस्य : 1290 03 122
  4. जिला परिषद सदस्य 128 01 01

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.